News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में जोरदार विस्फोट, दो छात्रों की मौत, 10 से अधिक घायल

फर्रुखाबाद: कोचिंग सेंटर में जोरदार विस्फोट, दो छात्रों की मौत, 10 से अधिक घायल

फर्रुखाबाद के एक कोचिंग सेंटर में हुए जोरदार विस्फोट में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हैं; मामले की जांच जारी है।

फर्रुखाबाद: शनिवार दोपहर शहर दहल उठा जब सेंट्रल जेल चौराहे के पास स्थित सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट नामक कोचिंग सेंटर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया। यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ, जब दर्जनों छात्र-छात्राएं अध्ययन में व्यस्त थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पूरी इमारत की दीवारें 50 मीटर दूर जाकर गिरीं। धमाके की आवाज पूरे इलाके में गूंज उठी और चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में मौके पर ही एक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में जान चली गई। हादसे में करीब 10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, जिनमें कई की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर रूप से झुलसे दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट के बाद पूरे क्षेत्र में तेज बारूद की गंध फैल गई। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोचिंग परिसर में किसी प्रकार का अवैध विस्फोटक पदार्थ रखा गया था। हालांकि प्रशासन ने इसे प्रारंभिक जांच में नकारते हुए कहा कि यह धमाका संभवतः सेफ्टी टैंक में मीथेन गैस के रिसाव से हुआ हो सकता है। फिलहाल सभी पहलुओं की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम मौके पर बुलाई गई है।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले जिला अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और उनकी स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि "प्राथमिक जांच में यह मामला मीथेन गैस के रिसाव का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जांच टीम सभी बिंदुओं पर विस्तार से पड़ताल कर रही है। फॉरेंसिक विशेषज्ञ नमूने एकत्र कर चुके हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।"

पुलिस ने बताया कि धमाके में मृत पाए गए युवक की पहचान आकाश सक्सेना (24) निवासी फर्रुखाबाद के रूप में हुई है। वहीं दूसरा शव, जो धमाके की तीव्रता से लगभग 50 मीटर दूर गड्ढे में मिला, आकाश कश्यप (22) का था, जिसके शरीर के कई हिस्से क्षत-विक्षत हो गए थे। दोनों ही कोचिंग सेंटर के विद्यार्थी बताए जा रहे हैं।

घायलों में सातनपुर मंडी निवासी विवेक यादव के पुत्र वेदांत (12) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है। वहीं पीयूष यादव (12), निखिल यादव (9), अंशिका गुप्ता (11) और अभय (10) समेत कई अन्य छात्र लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। दो सगे भाई अंशुल यादव (14) और आयुष यादव (13) का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में जारी है।

धमाके के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। फायर ब्रिगेड और आपदा राहत दल ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों की तलाश की। स्थानीय लोगों ने बताया कि विस्फोट की गूंज इतनी तेज थी कि आसपास की कई दुकानों और घरों की खिड़कियों के शीशे तक चटक गए। क्षेत्र में बिजली और गैस की सप्लाई भी एहतियातन रोक दी गई है।

फॉरेंसिक टीम के साथ बम निरोधक दस्ते ने भी घटनास्थल की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके की वजह गैस का रिसाव था या किसी विस्फोटक पदार्थ का अवैध भंडारण। प्रशासन ने कोचिंग सेंटर के संचालक से पूछताछ शुरू कर दी है और लाइसेंस व सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

इस दर्दनाक हादसे से पूरे फर्रुखाबाद में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि शहर में बिना सेफ्टी मानकों के चल रहे ऐसे दर्जनों कोचिंग सेंटर बच्चों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। नागरिकों ने प्रशासन से कठोर कार्रवाई और सुरक्षा ऑडिट की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

न्यूज रिपोर्ट पूछ रही है, सवाल? आखिरकार इसका कौन है जिम्मेदार? यह हादसा न केवल प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है, बल्कि यह भी सवाल उठाता है कि शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा प्रबंधन के नाम पर क्या वास्तव में कोई ठोस व्यवस्था है? फिलहाल पुलिस, फॉरेंसिक और प्रशासनिक टीमें जांच में जुटी हैं, लेकिन शहर इस त्रासदी के बाद सदमे में है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS