फिरोजाबाद: सरकारी नौकरी का झांसा देकर शादी, सच खुलते ही कार दहेज के लिए उत्पीड़न; 5 पर FIR

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
3 Min Read
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सरकारी नौकरी के नाम पर शादी में धोखा और फिर दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला फिरोजाबाद से सामने आया है। मटसेना थाना क्षेत्र के गांव मोढ़ा निवासी सुजाता ने आरोप लगाया है कि उससे सरकारी नौकरी का झांसा देकर शादी कराई गई और बाद में सच्चाई सामने आने के बावजूद ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुजाता के अनुसार उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को रवि कुमार निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद के साथ हुई थी। शादी से पहले बिचौलिए की भूमिका निभाने वाली ननद राधा उर्फ छोटी ने यह दावा किया था कि रवि कुमार बैंक में सरकारी कर्मचारी है और उसके पास अच्छी खासी संपत्ति है। इसी भरोसे में आकर परिवार ने विवाह तय किया। शादी के बाद सुजाता को पता चला कि उसका पति सरकारी नौकरी में नहीं बल्कि एक निजी कंपनी में कर्मचारी है। इस सच्चाई के सामने आने के बाद भी उसने परिवार की इज्जत के लिए चुप्पी साधे रखी।

आरोप है कि इसके बाद पति रवि कुमार सास मीरा देवी ननद रीतू और सोनम तथा ननदोई लगातार दहेज में कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर सुजाता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़िता का कहना है कि उसे ससुराल में जानबूझकर अपमानित किया जाता था और दबाव बनाया जाता था कि मायके से कार लेकर आए तभी उसे सम्मान से रखा जाएगा।

इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति रवि कुमार सास मीरा देवी ननद रीतू सोनम राधा और ननदोई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और एक बार फिर शादी से पहले सही जानकारी और सतर्कता की आवश्यकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।