फिरोजाबाद में शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मेयर कामिनी राठौर ने रविवार दोपहर रसूलपुर थाने से आसफाबाद क्रासिंग तक प्रस्तावित सर्विस रोड चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी और नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे। यह परियोजना मुख्यमंत्री ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना के तहत सीएम ग्रिड फेज टू में शामिल है और इस पर 10.67 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
भूमि पूजन के दौरान मेयर ने कहा कि सर्विस रोड चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद राहगीरों और वाहन चालकों दोनों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लंबे समय से इस मार्ग पर यातायात दबाव और संकरे रास्ते के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके साथ ही क्षेत्र में होने वाले जलभराव की समस्या का भी स्थायी समाधान किया जाएगा जिससे बरसात के मौसम में नागरिकों को राहत मिलेगी।
मेयर कामिनी राठौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा सीएम ग्रिड फेज टू योजना के अंतर्गत पहले चरण में सेंट्रल बैंक से वीनस ऑटो एजेंसी तक सर्विस रोड चौड़ीकरण कार्य शुरू किया गया था। अब दूसरे चरण में रसूलपुर थाने से आसफाबाद क्रासिंग तक इस परियोजना को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस मार्ग पर बिजली व्यवस्था को भूमिगत किया जाएगा जिससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी बल्कि शहर का स्वरूप भी अधिक सुव्यवस्थित होगा।
उन्होंने बताया कि पुराने नाले की मरम्मत कर जल निकासी व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा ताकि जलभराव की समस्या दोबारा न उत्पन्न हो। परियोजना पूरी होने के बाद क्षेत्र के लोगों को यातायात जाम और जलभराव जैसी समस्याओं से स्थायी राहत मिलने की उम्मीद है। नगर निगम का उद्देश्य है कि शहर में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इस मौके पर अरविंद पचौरी, सुनील टंडन, पार्षद पूनम शर्मा, प्रमोद राजौरिया, हरिओम वर्मा, केशवदेव शंखवार, अशोक शुक्ला और पार्षद नूरुल हुदा लाला राइन सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने इस विकास कार्य को क्षेत्र के लिए लाभकारी बताते हुए इसके शीघ्र और गुणवत्तापूर्ण पूर्ण होने की उम्मीद जताई।
