कानपुर के घाटमपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चार साल की मासूम बच्ची घर के बाहर अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी रात करीब तीन बजे उसे घर के पास बने शौचालय में अचेत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया। बच्ची को तुरंत घाटमपुर सीएचसी लाया गया, जहां उसका मेडिकल कराया जा रहा है।
घटना के अनुसार बच्ची के परिजन बता रहे हैं कि बाबा, उनके बेटे और बहू व दो साल का बेटा भाई दूज के पर्व पर ससुराल गए हुए थे। बच्ची घर पर ही थी और रात में दादी के साथ घर के बाहर सो रही थी। पास में दूसरी चारपाई पर भी परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। छोटे बेटे ने सुबह तीन बजे शौचालय में बच्ची को अचेत अवस्था में पाया। प्रारंभ में उसे लगा कि बच्ची बाथरूम करने आई थी और वहीं सो गई है। जब उसने बच्ची को गोद में उठाकर दादी के पास रखा तो हाथ में कुछ गीला महसूस हुआ। टॉर्च से देखा गया तो बच्ची खून से लथपथ थी।
मासूम बच्ची के बाल बिखरे हुए थे, उसके होठ काले और चेहरे पर खरोंच थीं। बच्ची के अंदरूनी अंगों से खून आ रहा था। इसके बाद घर के सभी सदस्य जाग गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची ने होश में आने पर बताया कि उसे चोर उठा ले गए थे, लेकिन अब तक उसने और अधिक जानकारी नहीं दी है।
सूचना मिलते ही एसीपी कृष्णकांत यादव और इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है और आगे की कार्रवाई के लिए सभी साक्ष्यों और गवाहों को देखा जा रहा है।
यह घटना कानपुर में बच्चों की सुरक्षा और समाज की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल उठाती है। प्रशासन और पुलिस इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर न्याय सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं।
कानपुर: घाटमपुर में चार साल की मासूम खून से लथपथ, अचेत मिली, पुलिस जांच में जुटी

कानपुर के घाटमपुर में चार साल की बच्ची खून से लथपथ और अचेत अवस्था में मिली, दुष्कर्म की आशंका के चलते पुलिस जांच कर रही है।
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
