वाराणसी: कैंट जीआरपी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 300 से अधिक लापता और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को वापस सौंप दिए। इन मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जीआरपी क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मोबाइल उनके स्वामियों को सौंपे गए।
पिछले कई महीनों से कैंट क्षेत्र सहित वाराणसी रेलवे मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मोबाइल चोरी और गुमशुदगी की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं। यात्रियों की इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जीआरपी ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में सर्विलांस सेल की मदद ली गई और तकनीकी विश्लेषण के जरिए मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक किया गया। पुलिस ने चरणबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुए सैकड़ों मोबाइल बरामद किए और उन्हें सुरक्षित रूप से उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया।
जब जीआरपी अधिकारियों ने मोबाइल स्वामियों को उनके फोन लौटाए, तो उनके चेहरों पर खुशी और संतोष साफ झलक रहा था। कई लोगों ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ फोन वापस मिल जाएगा। एक महिला ने भावुक होकर बताया कि उसके फोन में बच्चों की पढ़ाई से जुड़े नोट्स और महत्वपूर्ण दस्तावेज सुरक्षित थे। फोन वापस मिलने से उसे बड़ी राहत मिली है। इसी तरह एक बुजुर्ग ने कहा कि मोबाइल केवल एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं, बल्कि यादों का खजाना होता है। उसका लौटना अमूल्य है।
एसीपी कैंट जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया कि इस अभियान की सफलता का श्रेय पूरी टीम की मेहनत और तकनीकी सहयोग को जाता है। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फोन अधिकतर सर्विलांस की मदद से ट्रेस किए गए। इस प्रक्रिया में न केवल तकनीकी विश्लेषण, बल्कि जमीनी स्तर पर पुलिस टीमों की सक्रियता और तत्परता भी निर्णायक रही।
एसीपी सिंह ने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान अपने मोबाइल और कीमती सामान को लेकर हमेशा सतर्क रहें। स्टेशन परिसर या ट्रेन में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जीआरपी यात्रियों की सुरक्षा और उनकी संपत्ति की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
वाराणसी: कैंट जीआरपी ने 300 से अधिक लापता और चोरी हुई मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए

वाराणसी कैंट जीआरपी ने विशेष अभियान चलाकर 30 लाख के 300 से अधिक चोरी/लापता मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा
हस्तिनापुर को श्रापित भूमि बताने वाले मंत्री दिनेश खटीक के बयान पर सियासत गरमाई, भाजपा ने निजी विचार बताया।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 01:51 PM
-
कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
कोडीन कफ सीरप तस्करी के आरोपी शुभम जायसवाल पर इनाम बढ़कर पचास हजार, 38 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 01:44 PM
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
