उत्तराखंड: हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग पर रविवार सुबह अचानक मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक टीमें और एंबुलेंस सेवाएं मौके पर तैनात कर दी गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा करते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।
रविवार सुबह करीब 9 बजे मंदिर मार्ग पर चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी का माहौल उस समय बन गया जब किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी। अचानक फैली इस झूठी सूचना के चलते श्रद्धालुओं में भय व्याप्त हो गया और लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए भागने लगे। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और भगदड़ में कई लोग दब गए। चश्मदीदों के अनुसार चीख-पुकार के बीच महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल, एम्स ऋषिकेश और अन्य चिकित्सा संस्थानों में भेजा गया। गढ़वाल मंडल के आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि घटना में अब तक आठ श्रद्धालुओं की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार के अनुसार, उनके यहां 15 घायलों को लाया गया, जिनमें से 5 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 10 का इलाज चल रहा है। इनमें दो साल की एक बच्ची, 26 वर्षीय युवती और 56 वर्षीय महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने जानकारी दी कि कुल 35 घायलों को जिला अस्पताल लाया गया था। गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। भगदड़ में घायल लोगों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के लिए 108 सेवा की सात एंबुलेंस और ‘खुशियों की सवारी’ की दो एंबुलेंस तुरंत तैनात की गईं, जिससे कई घायलों को समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकी।
मरने वालों की पहचान इस प्रकार हुई है: वकील (45 वर्ष), आरुष (6 वर्ष, रामपुर मुरादाबाद), विशाल (19 वर्ष), विपिन (18 वर्ष), शांति (60 वर्ष), रामभरोसे (65 वर्ष), विक्की (25 वर्ष) और एक अज्ञात युवक जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष आंकी गई है। हादसे ने मंदिर मार्ग पर आने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि "हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।"
घटना के कुछ ही समय बाद मुख्यमंत्री धामी हरिद्वार पहुंचे और अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने घोषणा की कि इस दुखद घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर शोक जताते हुए कहा, "उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है।"
इसी बीच, राज्य और जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं ताकि श्रद्धालुओं और उनके परिजनों को सहायता मिल सके। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार के नंबर हैं: 01334-223999, 9068197350, 9528250926। वहीं, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र देहरादून के हेल्पलाइन नंबर हैं: 0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404।
हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने जताया शोक

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर मची भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिस पर मुख्यमंत्री धामी और प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया।
Category: uttarakhand haridwar accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM
-
वाराणसी: सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को लिखा पत्र, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर वाराणसी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा व एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:44 PM
-
चंदौली में अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार सदस्य गिरफ्तार, 10 बाइक बरामद
चंदौली पुलिस ने अंतरप्रांतीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वाराणसी जंक्शन से चोरी की गईं 10 बाइकें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 11:30 AM