News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: क्रिकेटर इशांत शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, हर-हर महादेव से गूंजा पूरा क्षेत्र

वाराणसी: क्रिकेटर इशांत शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, हर-हर महादेव से गूंजा पूरा क्षेत्र

टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

वाराणसी: भारतीय क्रिकेट टीम के वरिष्ठ तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा गुरुवार को धार्मिक नगरी वाराणसी पहुंचे और विश्वप्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। सुबह पहुंचकर उन्होंने करीब तीन घंटे तक मंदिर परिसर में समय बिताया और भगवान भोलेनाथ की आराधना में लीन रहे। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से रुद्राभिषेक कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की।

मंदिर परिसर में इशांत शर्मा की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं में अलग ही उत्साह भर दिया। जैसे ही लोगों को खबर मिली कि भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे हैं, बड़ी संख्या में लोग मंदिर की ओर उमड़ पड़े। श्रद्धालु उनकी एक झलक पाने को उत्सुक नज़र आए और कई ने उनके साथ मिलकर "हर हर महादेव" के जयकारे लगाए। मंदिर प्रांगण में गूंजते शिव नाम और भक्तिमय वातावरण के बीच इशांत भी पूरी आस्था और श्रद्धा से शामिल दिखे।

काशी विश्वनाथ धाम के प्रबंधन ने भी इशांत शर्मा का विशेष स्वागत किया। मंदिर अधिकारियों ने उन्हें अंगवस्त्र और रुद्राक्ष की माला भेंट की और दर्शन-पूजन के लिए अलग से व्यवस्था उपलब्ध कराई। इशांत ने पूरे पारंपरिक तरीके से बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया और मंदिर से बाहर आते समय भावुक होकर वाराणसी की धार्मिक धरोहर की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि इशांत शर्मा का वाराणसी से गहरा संबंध है। वे वाराणसी के दामाद हैं। उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह बास्केटबॉल की जानी-मानी खिलाड़ी रही हैं और भारतीय महिला टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। प्रतिमा, वाराणसी की मशहूर "सिंह सिस्टर्स" में से एक हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय बास्केटबॉल का परचम लहराया है। अंजू, प्रशांति, अर्पणा और प्रियंका सिंह, इन पांचों बहनों ने खेल जगत में वाराणसी का नाम गौरवान्वित किया है। ऐसे खेलप्रेमी परिवार से संबंध होने के चलते इशांत का वाराणसी आना-जाना लगा रहता है। हालांकि इस बार उनका दौरा पूरी तरह धार्मिक और पारिवारिक रंग में डूबा रहा।

भारतीय क्रिकेट में अपने लंबे कद और तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ी से पहचान बनाने वाले इशांत को दुनिया 'लंबू' के नाम से जानती है। 2 सितंबर 1988 को जन्में इशांत की ऊंचाई 6 फीट 5 इंच है, जिसने उन्हें तेज़ गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में अलग पहचान दिलाई है। टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी साथी खिलाड़ी उन्हें इसी नाम से पुकारते हैं।

इशांत शर्मा की इस वाराणसी यात्रा ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्रिकेट के सितारे न सिर्फ मैदान पर, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों से जुड़े पलों में भी आम लोगों के बीच अपार लोकप्रियता रखते हैं। बाबा विश्वनाथ के दरबार में उनकी आस्था और वाराणसी से पारिवारिक जुड़ाव ने शहरवासियों को गर्व और खुशी से भर दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS