जौनपुर: शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी बस वाराणसी की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक टक्कर में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे जो छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पहले सभी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन किए और वहां से वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए थे। देर रात लगभग तीन बजे जब बस सीहीपुर पहुंची, तब ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में अचानक जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री सीटों के बीच फंस गए। स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस और पुलिस टीम वहां पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि नौ गंभीर घायलों का उपचार जारी है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुष्टि की कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है और ट्रेलर चालक की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, घायलों की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल पीड़ित परिवारों को बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस-ट्रेलर की भीषण टक्कर, चार की मौत नौ घायल

जौनपुर में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस की ट्रेलर से टक्कर में चार यात्रियों की दुखद मौत हुई और नौ घायल हुए।
Category: uttar pradesh jaunpur accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत
वाराणसी में फुलवरिया ओवरब्रिज पर दो कारों की टक्कर से बाइक सवार नीचे गिरा, गंभीर चोटों से उसकी मौत हुई।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:30 AM
-
वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित
वाराणसी के सर्राफा बाजार में चांदी 2.26 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पार कर गई, जिससे पाजेब जैसे आभूषण आम लोगों की पहुंच से दूर हुए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:19 AM
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
