जौनपुर: शहर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर में रविवार की रात एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को दहला दिया। छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं से भरी बस वाराणसी की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक टक्कर में अब तक चार श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे जो छत्तीसगढ़ से धार्मिक यात्रा पर निकले थे। पहले सभी ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन किए और वहां से वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए थे। देर रात लगभग तीन बजे जब बस सीहीपुर पहुंची, तब ट्रेलर को ओवरटेक करने के प्रयास में अचानक जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री सीटों के बीच फंस गए। स्थानीय लोग मौके पर मदद के लिए दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एंबुलेंस और पुलिस टीम वहां पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने चार श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि नौ गंभीर घायलों का उपचार जारी है।
जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पुष्टि की कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की जान चली गई है। सभी मृतक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है और ट्रेलर चालक की भूमिका भी जांच के दायरे में है।
स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, घायलों की स्थिति को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई है। इस दर्दनाक हादसे ने न केवल पीड़ित परिवारों को बल्कि पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
जौनपुर में श्रद्धालुओं से भरी बस-ट्रेलर की भीषण टक्कर, चार की मौत नौ घायल

जौनपुर में छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालुओं की बस की ट्रेलर से टक्कर में चार यात्रियों की दुखद मौत हुई और नौ घायल हुए।
Category: uttar pradesh jaunpur accident
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
