News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

जौनपुर: शाहगंज मार्ग पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

जौनपुर: शाहगंज मार्ग पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

जौनपुर के शाहगंज मार्ग पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

जौनपुर: शाहगंज मार्ग पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर ने ऐसा मंजर बनाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी। इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय मासूम बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात के अंधेरे में उस समय हुआ जब यात्री बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे। बताया जाता है कि बस चालक की लापरवाही के चलते वाहन दाहिनी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।

मृतकों में पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश, प्रियल (2) पुत्री बृजेश, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज (जौनपुर), गेना देवी (56) पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई (आजमगढ़), देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन (जौनपुर), और रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख, निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय (जौनपुर) शामिल हैं।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतका पूनम विश्वकर्मा के ससुर प्यारेलाल, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज की तहरीर पर बस संख्या UP64LT8691 के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों का इलाज जौनपुर के सदर अस्पताल में जारी है।

यह हादसा न केवल पांच जिंदगियां लील गया, बल्कि कई परिवारों को अपूरणीय दर्द भी दे गया। सड़क पर फैला मलबा और टूटे वाहन इस दुर्घटना की भयावहता का गवाह बने हुए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन अब मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि घायलों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिले और मृतकों के परिवारों को न्याय मिल सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS