जौनपुर: शाहगंज मार्ग पर मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। बनारस से शाहगंज जा रही एक यात्री बस और जौनपुर की ओर आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर ने ऐसा मंजर बनाया कि देखने वालों की रूह कांप उठी। इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें एक दो वर्षीय मासूम बच्ची, दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात के अंधेरे में उस समय हुआ जब यात्री बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे। बताया जाता है कि बस चालक की लापरवाही के चलते वाहन दाहिनी ओर चला गया और सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों का बायां हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति वाले मरीजों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं और परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
मृतकों में पूनम विश्वकर्मा (26) पत्नी बृजेश, प्रियल (2) पुत्री बृजेश, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज (जौनपुर), गेना देवी (56) पत्नी इंदल, निवासी गोधना थाना पवई (आजमगढ़), देवी प्रसाद (35) पुत्र हरिहर प्रसाद, निवासी पटैला थाना खुटहन (जौनपुर), और रतनलाल (54) पुत्र स्व. रामहरख, निवासी खलौतीपुर थाना खेतासराय (जौनपुर) शामिल हैं।
पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बस चालक की गलती सामने आ रही है। मृतका पूनम विश्वकर्मा के ससुर प्यारेलाल, निवासी निजामपुर थाना शाहगंज की तहरीर पर बस संख्या UP64LT8691 के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि घायलों का इलाज जौनपुर के सदर अस्पताल में जारी है।
यह हादसा न केवल पांच जिंदगियां लील गया, बल्कि कई परिवारों को अपूरणीय दर्द भी दे गया। सड़क पर फैला मलबा और टूटे वाहन इस दुर्घटना की भयावहता का गवाह बने हुए हैं। स्थानीय लोग और प्रशासन अब मिलकर यह कोशिश कर रहे हैं कि घायलों को जल्द से जल्द उचित इलाज मिले और मृतकों के परिवारों को न्याय मिल सके।
जौनपुर: शाहगंज मार्ग पर बस-ट्रक की भीषण टक्कर में पांच की मौत, कई घायल

जौनपुर के शाहगंज मार्ग पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
Category: uttar pradesh jaunpur accident
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
