अगर आप कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले हाई स्पीड इंटरनेट प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो जियो होम के पोर्टफोलियो में आपके लिए आकर्षक विकल्प मौजूद हैं। कंपनी अपने ग्राहकों को ऐसे ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है, जिनमें तेज इंटरनेट स्पीड के साथ अतिरिक्त वैलिडिटी और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिल रहा है। इन प्लान्स में यूजर्स को 100Mbps तक की स्पीड का फायदा मिलता है, साथ ही सात दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी भी दी जा रही है। इसके अलावा टीवी चैनल और ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी इन प्लान्स का अहम हिस्सा है, जिससे यूजर्स को इंटरनेट के साथ मनोरंजन का भी भरपूर अनुभव मिलता है।
जियो होम का पहला प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ 1797 रुपये प्लस जीएसटी में उपलब्ध है। इस प्लान में यूजर्स को इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 30Mbps तक की स्पीड और कुल 1000 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। यह प्लान सात दिन की अतिरिक्त वैलिडिटी के साथ आता है, जिससे ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ज्यादा समय तक सेवा का लाभ मिलता है। इसमें फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। एंटरटेनमेंट की बात करें तो इस प्लान में एक हजार से ज्यादा टीवी चैनल देखने का विकल्प मिलता है और जियो हॉटस्टार, सोनी लिव और जी5 समेत कुल 12 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है।
कंपनी का दूसरा प्लान भी तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसकी कीमत 2664 रुपये प्लस जीएसटी रखी गई है। इस प्लान में भी यूजर्स को 30Mbps तक की इंटरनेट स्पीड और 1000 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जा रहा है। इसमें भी सात दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी और फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है। एंटरटेनमेंट के मामले में यह प्लान पहले की तुलना में ज्यादा दमदार है, क्योंकि इसमें एक हजार से ज्यादा टीवी चैनल के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो समेत कुल 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जा रहा है। इन दोनों प्लान्स के जरिए जियो होम कम कीमत में इंटरनेट और मनोरंजन का कॉम्बो ऑफर
