कानपुर के पतारा क्षेत्र में एक बंद पड़े डिग्री कॉलेज के कमरे से नौ साल की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह कॉलेज उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार बच्ची का शव पंखे से फंदे के सहारे लटका मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदा लगने से मौत की पुष्टि हुई है, हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए विसरा सुरक्षित रखा गया है।
घटना पतारा स्थित बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज की है, जो इस समय बंद चल रहा है। कॉलेज परिसर के एक कमरे में गुजैनी निवासी ममता अपनी नौ वर्षीय नातिन वैष्णवी उर्फ रानी के साथ रह रही थी। वैष्णवी, ममता की बेटी लक्ष्मी की पहली शादी की संतान थी। लक्ष्मी की दूसरी शादी बाबूपुरवा निवासी मंजीत से हुई है।
सोमवार देर शाम कॉलेज के चौकीदार कामता जब परिसर में पहुंचे तो उन्हें ममता के कमरे का दरवाजा खुला मिला। अंदर झांककर देखने पर वैष्णवी का शव पंखे से लटका हुआ दिखाई दिया। कमरे में नीचे लकड़ी का तख्त रखा था और पास में एक कुर्सी गिरी हुई थी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तख्त पर कुर्सी रखकर बच्ची ने फंदा लगाया होगा। हैरानी की बात यह रही कि कमरे में टीवी उस समय भी चल रही थी।
घटना के वक्त बच्ची की नानी ममता मौके पर मौजूद नहीं थी और उसके बाद से वह लापता है। पुलिस के अनुसार ममता का मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मंगलवार को कांशीराम अस्पताल में डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें मौत का कारण फांसी बताया गया। साथ ही आगे की जांच के लिए स्लाइड तैयार कराई गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार शाम ममता ने अपनी बेटी लक्ष्मी से फोन पर बात की थी और देर रात तक घर लौटने की जानकारी दी थी, लेकिन इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। कृष्णकांत यादव ने बताया कि ममता की तलाश लगातार की जा रही है। पुलिस का मानना है कि उसी से घटना से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य वजह है। बच्ची की मौत से परिजन सदमे में हैं और पूरे इलाके में
