कानपुर: शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गुजैनी पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी घरों के बाहर खड़ी कारों को तड़के निशाना बनाकर चोरी करते थे और फिर उन्हें कटवाकर उनके पार्ट्स को दूसरे जिलों में बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फिरोजाबाद के हाजीपुरा निवासी अयूब अली, मशरूरगंज के फरीद कुरैशी और आगरा के महुआखेड़ा निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। तीनों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच गाड़ियों के टायर और कई अहम पार्ट्स बरामद किए हैं, जिन्हें वे बेचने की फिराक में थे।
गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मंगलवार तड़के पुलिस टीम हाइवे पर लोहे के पुल के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक वहां टहलते हुए दिखे, जिन्हें पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया। पूछताछ के दौरान तीनों ने घबराहट दिखाई और गोलमोल जवाब देने लगे। इस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके पास से वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने गुजैनी समेत बर्रा, गोविंदनगर और नौबस्ता जैसे इलाकों से कार चोरी करने की बात कबूल की।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सुनसान इलाकों में, खासकर सीसीटीवी कैमरों से दूर खड़ी कारों को तड़के के समय निशाना बनाते हैं। चोरी करने के बाद वे तुरंत कारों को कटवाकर उनके अलग-अलग पार्ट्स दूसरे जिलों के कबाड़ी बाजारों में बेच देते हैं। पूछताछ में सामने आया कि वे अब तक कई गाड़ियों को इसी तरीके से चोरी कर चुके हैं और इससे अर्जित पैसे को आपस में बांट लेते थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश भी की जा रही है।
कानपुर: गुजैनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की गाड़ियां बरामद

गुजैनी पुलिस ने कानपुर में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जो घरों के बाहर खड़ी कारों को चोरी कर उनके पार्ट्स बेचते थे, पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के पार्ट्स बरामद किए।
Category: crime uttar pradesh kanpur
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
