News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कानपुर: ग्रीन पार्क में बैडमिंटन खेलते समय व्यक्ति की अचानक मृत्यु, हार्ट सर्जरी हुई थी

कानपुर: ग्रीन पार्क में बैडमिंटन खेलते समय व्यक्ति की अचानक मृत्यु, हार्ट सर्जरी हुई थी

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय 56 वर्षीय व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।

कानपुर: सर्दियों के मौसम में अचानक हृदय गति रुकने या सडन डेथ के मामले बढ़ने लगे हैं। बुधवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय 56 वर्षीय प्रशांत गुप्ता की अचानक मृत्यु हो गई। वे आर्य नगर के निवासी थे और पहले हृदय सर्जरी करा चुके थे। इस घटना ने खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है।

प्रशांत गुप्ता बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे स्टेडियम पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक बैडमिंटन खेला। खेल के दौरान उन्हें अचानक चक्कर आने लगे और वे बेसुध हो गए। मौके पर मौजूद सीपीआर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप टंडन ने तुरंत उनकी नब्ज जांच कर सीपीआर शुरू किया और सोर्बिट्रेट की गोली दी। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से हृदय रोग संस्थान तक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

ग्रीन पार्क स्टेडियम के कोच रमेश यादव ने बताया कि प्रशांत कई वर्षों से नियमित रूप से बैडमिंटन खेलते थे और उनकी फिटनेस सामान्य लगती थी। हालांकि, उनकी पूर्व हृदय सर्जरी और हार्ट में डाले गए स्टेंट के कारण अचानक हृदय गति रुक जाने का खतरा बढ़ा था।

हृदय रोग संस्थान के निदेशक प्रोफेसर राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सडन डेथ के कई कारण हो सकते हैं। इनमें पूर्व में हुई हृदय सर्जरी की अनदेखी, कोरोनरी धमनी रोग, आनुवंशिक हृदय रोग, हाइपरट्रॉफिक कार्डियोमायोपैथी, धमनी फटना और हृदय के इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट जैसी स्थितियां शामिल हैं। उन्होंने लोगों को चेताया कि सर्दियों में क्रोनिक बीपी, डायबिटीज और हृदय रोग के मरीज विशेष सावधानी बरतें और नियमित जांच कराएं।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में हल्के व्यायाम और खेल करते समय शरीर की स्थिति पर ध्यान रखना जरूरी है। यदि किसी को चक्कर, सांस लेने में दिक्कत या सीने में दर्द महसूस हो तो तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS