वाराणसी: पूर्वांचल के युवाओं के लिए रोजगार का अब तक का सबसे बड़ा अवसर इस साल दिसंबर में मिलने जा रहा है। 9 और 10 दिसम्बर को करौंदी स्थित गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज परिसर में आयोजित होने वाला “काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025” हजारों बेरोजगार युवाओं के भविष्य की दिशा बदल सकता है। इस आयोजन को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कैंप कार्यालय सभागार में तैयारियों की व्यापक समीक्षा की और अधिकारियों को समयबद्ध तथा सुचारू रूप से सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह महाकुंभ केवल एक रोजगार मेला नहीं, बल्कि पूर्वांचल के युवाओं के लिए नए रोजगार द्वार खोलने वाला ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि बाहरी राज्यों और विदेशों से आने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों तथा बेरोजगार अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उनका कहना था कि “यह आयोजन पूर्वांचल के युवाओं के करियर और जीवन में बड़ा परिवर्तन लाने की क्षमता रखता है, इसलिए सभी विभागों को पूरी गंभीरता से काम करना होगा।”
300 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां, 20,000 से अधिक नौकरी के अवसर
दो दिवसीय इस मेगा जॉब फेयर में देश-विदेश की 300 से अधिक कंपनियों के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। प्रशासन का लक्ष्य मौके पर ही 20,000 से अधिक युवाओं को नौकरी प्रदान करने का है। खास बात यह है कि इस बार अधिकतम वार्षिक पैकेज 3.60 लाख रुपये तक रखा गया है, जिससे युवाओं के सामने बेहतर विकल्प होंगे।
मेला में एल एंड टी, इफ्को, एक्सिस बैंक, वर्धमान टेक्सटाइल, स्विगी, ब्लिंकिट, क्वेस कॉर्प, एमआरएफ चेन्नई, एसआईएस इंडिया, श्रीराम पिस्टन एंड रिंग, एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, होटल ताज, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टीवीएस, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, डिक्सन इंटरनेशनल, तथा दर्जनों अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां अपने स्टॉल लगाएँगी। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट, सिक्योरिटी, टेक्सटाइल, रियल एस्टेट, आईटी सॉफ्टवेयर, सेल्स-मार्केटिंग और शिक्षा क्षेत्र की भी कई बड़ी कंपनियां युवाओं को मौके पर चयनित करेंगी।
दर्जनभर विदेशी कंपनियां भी देंगी मौके
इस बार रोज़गार महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण विदेशी कंपनियों की भागीदारी है। दुबई, ओमान, शारजाह और अन्य खाड़ी देशों से करीब एक दर्जन कंपनियां जैसे-डीएमडीसी कॉन्ट्रैक्टिंग एलएलसी दुबई, बीआरडी एलएलसी दुबई, क्वीन टोपाज़ ओमान, जीसीसी शारजाह, पेरिन एलएलसी दुबई, पैक्ट डर्बी ग्रुप, भाटिया जनरल कॉन्ट्रैक्टिंग और हेलेमेक इलेक्ट्रोमैकेनिकल वर्क्स युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसर देंगी।
सभी शिक्षा स्तरों के अभ्यर्थियों के लिए खुला मंच
रोज़गार महाकुंभ की खासियत यह है कि इसमें हाई स्कूल से लेकर परास्नातक और सभी प्रोफेशनल कोर्स के युवाओं को आवेदन का समान अवसर दिया गया है।
आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक, एमबीए, बीबीए, होटल मैनेजमेंट, एलएलबी, फार्मा और अन्य विशेषज्ञता वाले छात्र बिना किसी शुल्क के इसमें भाग ले सकेंगे।
ऑनलाइन पंजीकरण रोज़गार संगम पोर्टल पर शुरू हो चुका है। साथ ही आयोजन स्थल पर ऑन-स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा जारी QR कोड स्कैन करके भी युवा अपना पंजीकरण सरलता से करा सकते हैं।
वाराणसी बन रहा रोजगार का नया केंद्र
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश की बेहतर औद्योगिक नीति, सुदृढ़ कानून-व्यवस्था, कनेक्टिविटी और मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से अब बड़ी कंपनियां खुद वाराणसी पहुंचकर भर्ती करने में रुचि दिखा रही हैं। यह बदलाव पूर्वांचल के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, सेवायोजन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और सभी ने समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का भरोसा दिया।
यह रोज़गार महाकुंभ पूर्वांचल के युवा प्रतिभाओं के लिए वह मंच साबित हो सकता है, जहां रोजगार नहीं, बल्कि अवसरों का भविष्य उन्हें मिलेगा।
वाराणसी: काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025 में 20 हजार से अधिक युवाओं को मिलेगा रोज़गार

जिलाधिकारी ने काशी सांसद रोज़गार महाकुंभ 2025 की तैयारियों की समीक्षा की, दिसंबर में 20 हजार से अधिक नौकरियां मिलेंगी।
Category: uttar pradesh varanasi employment
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
