News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

काशी विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे अध्यक्ष

काशी विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे अध्यक्ष

कैबिनेट की मंजूरी से काशी विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण का गठन हुआ है, सीएम योगी आदित्यनाथ अध्यक्ष होंगे और मुख्यालय वाराणसी में होगा।

कैबिनेट की मंजूरी के बाद काशी विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस प्राधिकरण का मुख्यालय वाराणसी में स्थापित किया गया है और इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। वाराणसी मंडलायुक्त एस राजलिंगम को प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया गया है। यह प्राधिकरण काशी और विंध्य क्षेत्र के समग्र और संतुलित विकास की जिम्मेदारी संभालेगा, जिसका कुल क्षेत्रफल 23916 वर्ग किलोमीटर निर्धारित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार वाराणसी मंडल के वाराणसी चंदौली गाजीपुर और जौनपुर तथा विंध्य मंडल के मीरजापुर सोनभद्र और भदोही को अब काशी विंध्य क्षेत्र के रूप में पहचाना जाएगा। महादेव की नगरी काशी और शक्ति उपासना के प्रमुख तीर्थ विंध्य धाम को एकीकृत विकास की धारा में लाने के उद्देश्य से इस प्राधिकरण का गठन किया गया है। सरकार का मानना है कि इस व्यवस्था से क्षेत्रीय असंतुलन दूर होगा और योजनाओं के क्रियान्वयन में गति आएगी।

प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की भूमिका मुख्य सचिव निभाएंगे। इसके साथ ही आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और सचिव को सदस्य बनाया गया है। वित्त न्याय नियोजन नगर विकास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास नमामि गंगे लोक निर्माण पर्यटन वन ग्राम्य विकास पंचायती राज कृषि सिंचाई और परिवहन विभागों के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव भी इसके सदस्य होंगे। सातों जिलों के जिलाधिकारी वाराणसी विकास प्राधिकरण और मीरजापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में सहभागी रहेंगे।

प्राधिकरण के गठन से दोनों मंडलों के संसाधन संपन्न जिलों को एक साझा विकास मंच मिलेगा। बुनियादी ढांचे पर्यटन औद्योगिक निवेश शहरी नियोजन पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में समन्वित योजनाएं तैयार की जाएंगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही कार्ययोजना को अंतिम रूप दिए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और रूपरेखा तय होते ही जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ किया जाएगा।

मंडलायुक्त एस राजलिंगम ने बताया कि प्राधिकरण के लिए एक मुख्य कार्यपालक अधिकारी की भी तैनाती की जाएगी जो प्रमुख सचिव स्तर का अधिकारी होगा। जब तक इस पद पर औपचारिक नियुक्ति नहीं होती तब तक आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी निभाएंगे। सरकार को उम्मीद है कि काशी विंध्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित रखते हुए आर्थिक गतिविधियों को नई दिशा देगा और विकास की रफ्तार को मजबूत आधार प्रदान करेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS