किच्छा में बरेली निवासी दिनेश कुमार की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि वारदात बाइक लूटने के इरादे से की गई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों विजय पाल और दीपक मौर्य को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बाइक हत्या में प्रयुक्त मफलर और दो नंबर प्लेट भी बरामद कर ली गई हैं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार दिनेश कुमार पुत्र रूपलाल निवासी ग्राम मैथी नवदिया क्योलड़िया जनपद Bareilly 9 जनवरी को भोजीपुरा से लौटते समय लापता हो गया था। 11 जनवरी को उसका शव रुद्रपुर मार्ग पर खेत की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मिला था। पोस्टमार्टम और शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें मृतक के साथ दो युवक दिखाई दिए। उनकी पहचान के लिए पुलिस टीम ने लगातार प्रयास किए और सुराग मिलते ही हल्द्वानी में ठेला लगाने वाले दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में विजय पाल पुत्र जोगराज निवासी रसूलपुर थाना शीशगढ़ जनपद बरेली और दीपक मौर्य पुत्र अतेंद्र निवासी सिर्रा थाना मिलक जनपद रामपुर ने अपराध कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि वे पैसे की व्यवस्था के लिए बैंक लोन की कोशिश कर रहे थे। हल्द्वानी लौटते समय भोजीपुरा में शराब के ठेके के पास उनकी मुलाकात दिनेश से हुई। उसके पास बाइक और मोबाइल देखकर उन्होंने दोस्ती कर बाइक लूटने की योजना बनाई। योजना के तहत उन्होंने दिनेश को शराब पिलाई और स्वयं कम मात्रा में पी ताकि वारदात को अंजाम दिया जा सके।
पुलिस के मुताबिक जब दिनेश नशे में हो गया तो दोनों उसे Kichha ले आए। वहां उससे घर पर वीडियो कॉल करवाई और फिर खेत की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग पर ले जाकर उसके ही मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद वे बाइक लेकर रुद्रपुर की ओर निकले और डिवाइडर पार कर किच्छा बाईपास होते हुए लालकुआं पहुंचे जहां दीपक की बाइक खड़ी थी। रास्ते में बेनी मजार के पास उन्होंने मफलर फेंक दिया और फिर लालकुआं से Haldwani चले गए।
हत्या के बाद आरोपियों ने हल्द्वानी में बीमारी का बहाना बनाकर बाइक की नंबर प्लेट बदल दी और उसे बीस हजार रुपये में गिरवी रख दिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर मृतक का मफलर टूटा मोबाइल और यूपी 25 सीए 9583 नंबर की बाइक बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक Prakash Singh Danu ने बताया कि मामले में साक्ष्य मजबूत हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।
हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ कई उप निरीक्षक एसआई और एसओजी के जवान शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच पूरी कर चार्जशीट समय से दाखिल की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।
