News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कुशीनगर: खेत विवाद में आरएसएस पदाधिकारी के पुत्र की निर्मम हत्या, इलाके में तनाव

कुशीनगर: खेत विवाद में आरएसएस पदाधिकारी के पुत्र की निर्मम हत्या, इलाके में तनाव

कुशीनगर के सेमरा गांव में खेत विवाद में आरएसएस पदाधिकारी के पुत्र उत्कर्ष सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव है।

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पशु चराने को लेकर हुए विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। इस विवाद में दबंगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के छोटे पुत्र और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री उत्कर्ष सिंह (40) की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले के हाथ-पांव फूल गए और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि उत्कर्ष सिंह को हमलावरों ने पहले खेत में घेरकर बुरी तरह पीटा और जब वह जान बचाकर भागने लगे तो धारदार हथियार लेकर पीछे दौड़ पड़े। हमलावरों ने गांव तक पीछा कर उन पर फरसे और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान उत्कर्ष की एक आंख फोड़ दी गई और कान तक काट दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर तब तक उनके गले पर दबाव बनाकर बैठे रहे, जब तक उनकी सांसें थम नहीं गईं। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी भी वहीं डटे हुए थे।

मृतक के पिता इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेंद्र यादव और ज्ञान यादव पास में झोपड़ी डालकर रहते हैं और उनके ही पशु खेत में चर रहे थे। जब उत्कर्ष ने इस पर आपत्ति जताई तो विवाद बढ़ गया। चारों भाइयों ने मिलकर उन पर हमला किया और सिर, चेहरे व शरीर पर कई जगह वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

सीओ डॉ. अजय कुमार सिंह ने मौके का निरीक्षण कर परिजनों व ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने इंद्रजीत सिंह की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तीन को हिरासत में ले लिया है, जबकि चौथे की तलाश जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से मृतक के परिजनों को पचास लाख रुपये का मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय नहीं मिला तो क्षत्रिय समाज सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगा।

आरएसएस पदाधिकारी के बेटे की हत्या की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। हालात को देखते हुए गांव और आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस की गाड़ियों के सायरन और जवानों के बूटों की आवाज से गांव का माहौल और भी सख्त नजर आ रहा है। डर के कारण अधिकांश ग्रामीण घरों में दुबके हुए हैं और कई घरों की बत्तियां तक बुझा दी गई हैं।

सीओ अजय सिंह ने बताया कि एक आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया था और तीन अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है, यहां तक कि उनके नातेदारों के घरों की भी तलाशी ली जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उत्कर्ष सिंह और सच्चिदानंद उर्फ लालधर के बीच गांव के चौराहे पर कहासुनी हुई थी। उस समय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था, लेकिन शाम को उत्कर्ष जब घर लौट रहे थे तो आरोपियों ने रास्ते में घेरकर उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें मेडिकल कॉलेज कुशीनगर ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हमले के दौरान चंद्रजीत यादव, ज्ञानप्रकाश यादव और गुल्लू यादव नामक ग्रामीणों को भी चोटें आईं। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे पुरानी रंजिश भी एक कारण हो सकती है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS