News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: लहरतारा फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मातम

वाराणसी: लहरतारा फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मातम

वाराणसी में लहरतारा फ्लाईओवर पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय आशीष कुमार की मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

वाराणसी: शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का एक और खामियाजा गुरुवार को देखने को मिला। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा कैंट फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद जहां स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, वहीं मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शिवदासपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र अक्षयवर राम के रूप में हुई है। आशीष समाज कल्याण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात थे और गुरुवार को किसी काम से बाइक पर निकले थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे लहरतारा फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।

हादसे की सूचना मिलते ही लहरतारा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से घायल को तत्काल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण आशीष ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार और परिचितों में कोहराम मच गया।

आशीष की असमय मौत से न केवल उनके परिवार पर गहरा दुख का पहाड़ टूटा है, बल्कि परिचितों और सहकर्मियों में भी शोक की लहर है। मृतक के साथी बताते हैं कि आशीष बेहद शांत स्वभाव और मददगार प्रवृत्ति के थे। उनके जाने से विभाग में भी सभी स्तब्ध हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि अज्ञात वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। फ्लाईओवर पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS