News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ में बिहार चुनाव नतीजों पर बहस से हिंसा, डेंटिस्ट का अंगूठा चबाया

लखनऊ में बिहार चुनाव नतीजों पर बहस से हिंसा, डेंटिस्ट का अंगूठा चबाया

लखनऊ में बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस ने हिंसक रूप लिया, मेडिकल स्टोर संचालक ने डेंटिस्ट पर हमला कर अंगूठा चबाया।

लखनऊ में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हुई एक साधारण बातचीत अचानक हिंसक झगड़े में बदल गई, जिसमें एक डेंटिस्ट को गंभीर चोटें आईं। चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर में रहने वाले डेंटिस्ट श्रवण कुमार तिवारी सिर्फ इस बात पर हमला झेल बैठे कि उन्होंने कहा था कि चुनाव में वही आगे बढ़ता है जो मेहनत करता है। उनकी यह टिप्पणी पास में मेडिकल स्टोर चलाने वाले चंद्र प्रकाश यादव को इतनी नागवार गुजरी कि उसने डेंटिस्ट पर न सिर्फ लाठी डंडे से हमला कर दिया बल्कि गुस्से में उनका अंगूठा तक चबा लिया।

डेंटिस्ट श्रवण कुमार के अनुसार शनिवार शाम को वह अपनी क्लिनिक बंद करके घर की ओर जा रहे थे। तभी क्लिनिक के पास एक परिचित से मुलाकात हो गई और दोनों के बीच बिहार चुनाव के नतीजों पर सामान्य चर्चा होने लगी। बातचीत के दौरान जब उन्होंने कहा कि BJP ने मेहनत की है इसलिए ज्यादा सीटें आई हैं, तभी बगल के मेडिकल स्टोर से चंद्र प्रकाश ने गाली देना शुरू कर दिया। पहले तो डेंटिस्ट ने इसे नजरअंदाज किया लेकिन गालियों का सिलसिला बढ़ता गया और जब उन्होंने मना किया तो चंद्र प्रकाश दुकान से बाहर निकल आया और प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपशब्द कहने लगा।

प्रोटेस्ट करने पर चंद्र प्रकाश अचानक दुकान के अंदर गया और लाठी लेकर बाहर आया। उसने डेंटिस्ट पर लाठी से वार कर दिया, जिससे श्रवण कुमार के पेट और पैर में चोट आई। बचाव में हाथ उठाने पर डेंटिस्ट का अंगूठा चंद्र प्रकाश के मुंह में चला गया जिसे उसने जोर से काट लिया। अंगूठे से तेज खून बहने लगा। इसके बाद हमलावर ने डेंटिस्ट का गला पकड़ लिया और उनकी चेन भी खींच ली। किसी तरह खुद को बचाते हुए डेंटिस्ट ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई और मेडिकल कराया।

डेंटिस्ट का कहना है कि अगले ही दिन आरोपी अपने दुकान मालिक जसवंत यादव को साथ लेकर आया। दोनों शराब के नशे में थे और उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। दुकान मालिक ने क्लिनिक वाला कमरा खाली करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया, जबकि उसके पास पहले से पचास हजार रुपये एडवांस में जमा हैं। आरोपी की तरफ से एक अन्य व्यक्ति द्वारा फोन पर मुकदमा वापस लेने की धमकियां भी दी जा रही हैं। इस वजह से डेंटिस्ट और उनका परिवार अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है और क्लिनिक किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है।

डेंटिस्ट ने यह भी आरोप लगाया कि चंद्र प्रकाश बिना लाइसेंस और बिना मेडिकल डिग्री के अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चला रहा है। पहले वह मरीजों को उसके यहां दवा लेने भेजते थे लेकिन जब यह पता चला कि वह सही दवाएं नहीं देता, तब से उन्होंने मरीज भेजना बंद कर दिया। संभव है कि इसी नाराजगी ने विवाद को और बढ़ाया हो।

थाना चिनहट के इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और जांच पूरी होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने इलाके में चर्चा छेड़ दी है कि कैसे एक राजनीतिक चर्चा भी हिंसा में बदल सकती है, खासकर जब व्यक्तिगत नाराजगी और अवैध गतिविधियों के मुद्दे उसमें मिल जाएं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS