News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मां-बेटे के बैंक खातों से 67 लाख रुपये फर्जी ट्रांसफर, ठगी की जांच शुरू

मां-बेटे के बैंक खातों से 67 लाख रुपये फर्जी ट्रांसफर, ठगी की जांच शुरू

लखनऊ के आलमबाग में मां-बेटे के दो बैंक खातों से करीब 67 लाख रुपये की फर्जी निकासी हुई, पुलिस ने जांच शुरू की है।

लखनऊ : शहर के आलमबाग इलाके में एक ही परिवार के दो बैंक खातों से करीब 67 लाख रुपए फर्जी तरीके से ट्रांसफर हो गए। खाते मां-बेटे के नाम से थे। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना आलमबाग थाना में दी और ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रवि गौतम ने बताया कि उनके बैंक ऑफ बड़ौदा, आलमबाग शाखा के वेतन खाते से 21 अक्टूबर को अचानक 29 लाख रुपए निकल गए। जब उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि यह रकम AL HASAN EDUCATIONAL TRUST, भरतपुर, राजस्थान के एसबीआई खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि उनकी और उनकी मां की गाढ़ी कमाई एक झटके में चली गई। उन्होंने किसी भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन का संचालन नहीं किया था और पैसे निकलने का कोई मैसेज भी नहीं आया।

इसके अलावा रवि गौतम की मां माया देवी के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आलमबाग शाखा के पेंशन खाते से भी 19 अक्टूबर को 37.99 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए गए। जांच में पता चला कि यह रकम एसबीआई, बेंगलुरु के खाते में भेजी गई।

रवि और उनकी मां ने बैंक और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। आलमबाग प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर एफआईआर भी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुट गई है।यह मामला साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताता है और लोगों के लिए यह चेतावनी है कि वे अपने बैंक खातों की गतिविधियों पर सतर्क रहें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS