लखनऊ के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हजरतगंज से शहीद पथ तक सफर अब और सुगम होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लामार्टीनियर कॉलेज से जी-20 रोड तक 2300 मीटर लंबे फोर-लेन फ्लाईओवर के निर्माण की तैयारी पूरी कर ली है। लगभग 315 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर के लिए एलडीए ने टेंडर जारी कर दिया है। यह परियोजना ग्रीन कॉरिडोर के अंतर्गत पूरी की जाएगी, जिससे राजधानी की यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा।
शहर में लगातार बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण ग्रीन कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। इस परियोजना के पहले चरण में आईआईएम रोड से पक्का पुल तक बंधा चौड़ीकरण, फोर-लेन सड़क और फ्लाईओवर का निर्माण पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में पक्का पुल से समतामूलक चौराहे तक सड़क निर्माण और आरओबी (रेल ओवरब्रिज) का कार्य लगभग अपने अंतिम चरण में है। अब तीसरे चरण के रूप में यह नया फ्लाईओवर राजधानी को एक नई दिशा देगा।
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लामार्टीनियर कॉलेज से सेना की भूमि के पास से होते हुए जी-20 रोड तक यह फ्लाईओवर बनाया जाएगा। लगभग दो वर्ष में इसका निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि परियोजना पूरी होने के बाद शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और हजरतगंज से लेकर शहीद पथ तक का सफर काफी आसान हो जाएगा।
प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट (पीआईयू) के प्रभारी एके सिंह सेंगर ने बताया कि फ्लाईओवर लामार्टीनियर लेज के पास से शुरू होकर पिपराघाट रेलवे लाइन और ब्रिज के ऊपर से गुजरते हुए जी-20 रोड से जुड़ेगा। इसके बनने के बाद 1090 चौराहा, कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, इकाना स्टेडियम, पुलिस मुख्यालय, एयरपोर्ट और अयोध्या रोड की ओर जाने वालों के लिए सीधा मार्ग उपलब्ध होगा।
ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत गोमती नदी पर 250 मीटर लंबा ब्रिज भी बनाया जाएगा, जो सेना की जमीन से होकर गुजरते हुए जी-20 रोड को जोड़ेगा। इस पुल पर लगभग 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और इसे एक वर्ष के भीतर तैयार करने का लक्ष्य है। अधिकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर और पुल दोनों परियोजनाएं पूरी होने पर शहर का ट्रैफिक नेटवर्क और बेहतर हो जाएगा और लोगों को मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी।
लखनऊ में फोर-लेन फ्लाईओवर के निर्माण का टेंडर जारी, सफर होगा सुगम

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 315 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फोर-लेन फ्लाईओवर का टेंडर जारी किया।
Category: uttar pradesh lucknow infrastructure
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
