News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 75 लाख की शराब पकड़ी, हरियाणा से बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने 75 लाख की शराब पकड़ी, हरियाणा से बिहार चुनाव में खपाने की थी तैयारी

लखनऊ एसटीएफ ने हरियाणा से बिहार जा रही 75 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, जिसमें एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है।

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। शराब को चतुराई से यूरिया खाद की बोरियों के बीच छिपाकर हरियाणा से बिहार भेजा जा रहा था। टीम ने मौके से झज्जर हरियाणा के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह शराब बिहार चुनाव के दौरान खपाई जानी थी।

एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली थी कि हरियाणा और पंजाब से अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अंतरराज्यीय गिरोह सक्रिय है। सूचना के बाद टीम ने जांच शुरू की और शनिवार को एक कंटेनर ट्रक को ओमेक्स कट, कल्ली पश्चिम, किसान पथ थाना पीजीआई क्षेत्र में रोक लिया। ट्रक की गहन जांच करने पर उसमें गुप्त चैंबर बनाया गया था, जिसमें यूरिया की बोरियों के बीच 575 पेटियां अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब छिपाई गई थीं। बरामद शराब की कीमत करीब 75 लाख रुपये आंकी गई है।

पकड़ा गया आरोपी विश्ववेन्द्र झज्जर जिले के चिमनी गांव का निवासी है। उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि यह खेप सोनू राठी, गुरनीत सिंह गोगिया और अतुल के गिरोह की थी। गिरोह हरियाणा और पंजाब से शराब की तस्करी कर बिहार में सप्लाई करता है। तस्करी के लिए ट्रक में दो अलग हिस्से बनाए जाते हैं, जिनमें एक हिस्से में यूरिया खाद और दूसरे हिस्से में शराब रखी जाती है ताकि जांच के दौरान शक न हो।

गिरोह के सदस्य इस शराब को दरभंगा में अपने संपर्कों को सौंपने वाले थे। बदले में ट्रक चालक को एक चक्कर के लिए एक लाख रुपये मिलते थे। एसटीएफ की प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह शराब बिहार चुनाव के दौरान अवैध रूप से खपाई जानी थी। फिलहाल एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए पीजीआई थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS