भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। आगामी 17 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले के दौरान शहर में यातायात सामान्य बनाए रखने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री और डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। मैच के दौरान भीड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए दोपहर तीन बजे से लेकर मैच समाप्त होने तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास के मार्गों का प्रयोग न करें और प्रशासन द्वारा किए गए बदलाव में सहयोग करें।
यातायात पुलिस के अनुसार शहीद पथ पर भारी वाहनों की नो एंट्री सामान्य दिनों की तरह सुबह 11 बजे समाप्त नहीं की जाएगी बल्कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक यातायात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाता। इससे मैच के दौरान शहीद पथ पर ट्रैफिक का दबाव कम रखने में मदद मिलेगी। पुलिस उपायुक्त यातायात कमलेश दीक्षित ने बताया कि कमता की ओर से आने वाला सामान्य यातायात इकाना स्टेडियम की दिशा में नहीं जा सकेगा। ऐसे वाहनों को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा समतामूलक चौराहा लालबत्ती चौराहा तेलीबाग या इंदिरा नहर चौराहे से किसान पथ की ओर भेजा जाएगा।
कानपुर रोड से आने वाले सामान्य वाहन शहीद पथ के माध्यम से सुलतानपुर रोड या अयोध्या रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें तेलीबाग या दारोगा खेड़ा होते हुए किसान पथ की ओर डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सुलतानपुर रोड से आने वाले भारी वाहनों को अहिमामऊ की ओर न भेजकर कबीरपुर तिराहे से किसान पथ की ओर मोड़ा जाएगा। सुलतानपुर की दिशा से आने वाले सामान्य वाहनों को अहिमामऊ चौराहे की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी और इन्हें अमूल तिराहे से लूलू मॉल की ओर भेजा जाएगा।
इसी तरह उतरेठिया अंडरपास चौराहे से वाहनों को अहिमामऊ की तरफ न भेजकर मोहनलालगंज तेलीबाग चौराहा बाराबिरवा चौराहा और हरीकंशगढ़ी होते हुए किसान पथ की ओर भेजा जाएगा। लालबत्ती चौराहे से भारी और व्यावसायिक वाहन भी अहिमामऊ की दिशा में नहीं जा सकेंगे और इन्हें तेलीबाग तथा बंगला बाजार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सुलतानपुर रोड पर सीएमएस मोड़ से अहिमामऊ चौराहे की ओर यातायात पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा और वाहन अंसल की ओर से संचालित किए जाएंगे। कमता तिराहे से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर यू टर्न नहीं ले सकेंगे और इन्हें मेदांता अस्पताल के पास बने अंडरपास से भेजा जाएगा। प्लासियो और इकाना स्टेडियम के आसपास सामान्य यातायात भी आवश्यकता अनुसार प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नागरिक यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
लखनऊ: भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव

इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
Category: uttar pradesh lucknow breaking news
LATEST NEWS
-
काशी हिंदू विश्वविद्यालय आरएसएस भवन विवाद: न्यायालय में सुनवाई, अगली तारीख तय
बीएचयू परिसर आरएसएस भवन संचालन मामले में अदालत ने अगली सुनवाई 28 जनवरी को निर्धारित की है।
BY : Palak Yadav | 16 Dec 2025, 02:52 PM
-
लखनऊ: भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट मैच के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव
इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान लखनऊ में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Savan kumar | 16 Dec 2025, 02:42 PM
-
वाराणसी: निर्भया दिवस पर महिलाओं ने निकाली साइकिल रैली, महिला हिंसा और शराब बिक्री के विरोध में उठी आवाज
वाराणसी में निर्भया दिवस पर महिलाओं ने साइकिल रैली निकाल महिला हिंसा, लैंगिक भेदभाव और शराब बिक्री का विरोध किया।
BY : Dilip kumar | 16 Dec 2025, 02:37 PM
-
मथुरा वृंदावन पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का, संत प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेकर आध्यात्मिक चर्चा की।
BY : Palak Yadav | 16 Dec 2025, 02:01 PM
-
फूलपुर बाजार में सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी बाइक सवार फरार
फूलपुर बाजार में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल, आरोपी मौके से फरार हो गया।
BY : Palak Yadav | 16 Dec 2025, 01:46 PM
