गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके में स्थित एक होटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कमरे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक तंगी और जीवन की त्रासदी को शब्दों में बयां किया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तमलपुरा निवासी ओमप्रकाश राय (50 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम वह लंका स्थित एक होटल में ठहरे थे। रविवार सुबह जब काफी देर तक उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ को संदेह हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खोलने पर ओमप्रकाश बेहोशी की हालत में कुर्सी पर औंधे मुंह पड़े मिले। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और मार्मिक बना दिया। पत्र में ओमप्रकाश ने लिखा है कि कोरोना काल वर्ष 2021 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से उनका जीवन बिखर गया। हाल के महीनों में नौकरी छूट जाने से आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई। वे बिहार में एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत थे, लेकिन बेरोजगारी ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया। चार-पांच माह से गुज़ारा चलाना मुश्किल हो गया था। यहां तक कि कमरे का किराया भी 18 हजार रुपये बकाया हो गया था, जिसे किसी तरह चुका कर वे ससुराल पहुंचे।
सुसाइड नोट में उन्होंने अपने चाचा का भी जिक्र किया और लिखा कि मदद की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें सहारा नहीं मिला। चाचा ने साफ कह दिया कि "जहां हो वहीं रहो" जबकि मृतक के नाम पर पैतृक जमीन-जायदाद भी है। नोट में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि "मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।" साथ ही अंतिम इच्छा जताई कि लोगों से चंदा इकट्ठा कर उनका अंतिम संस्कार करा दिया जाए और मृत्यु प्रमाणपत्र उनके ससुराल पक्ष को सौंप दिया जाए।
शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
होटल स्टाफ और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक ने होटल का बकाया पूरा चुका दिया था और नोट में भी यह साफ लिखा है कि किसी का पैसा बाकी नहीं है। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में गमगीन माहौल है और लोगों के बीच चर्चा है कि आर्थिक तंगी और अकेलेपन ने एक व्यक्ति को किस हद तक तोड़ दिया।
गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां

गाजीपुर के एक होटल में युवक का शव मिला, पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक तंगी और पत्नी की मौत का जिक्र है।
Category: uttar pradesh ghazipur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: कुणाल हत्याकांड पर सपा का प्रदर्शन, पुलिस पर आरोपियों को बचाने का लगाया आरोप
वाराणसी में कुणाल गोंड हत्याकांड पर सपा ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कमिश्नर को हटाने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:55 PM
-
चंदौली: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया
चंदौली के अलीनगर में सड़क हादसे में युवक विवेक कुमार की मौत के बाद ग्रामीणों ने न्याय और मुआवजे की मांग को लेकर मार्ग जाम किया.
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:19 PM
-
गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां
गाजीपुर के एक होटल में युवक का शव मिला, पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक तंगी और पत्नी की मौत का जिक्र है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:16 PM
-
गाजीपुर: विधायक और अधीक्षक की नोकझोंक के बाद डॉक्टर का तबादला, सीएम से मिलेंगे विधायक बेदीराम
गाजीपुर के जखनिया सीएचसी में विधायक बेदीराम और अधीक्षक डॉ. योगेंद्र यादव के बीच तीखी बहस हुई, जिसके बाद सीएमओ ने अधीक्षक को हटा दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: रामनगर-भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के दो विकास कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने 40 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया, साथ ही संगठन की बैठक भी हुई
BY : Sayed Nayyar | 25 Aug 2025, 12:33 PM