News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां

गाजीपुर: होटल के कमरे में मिली युवक की लाश, सुसाइड नोट में लिखी दर्दभरी दास्तां

गाजीपुर के एक होटल में युवक का शव मिला, पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें आर्थिक तंगी और पत्नी की मौत का जिक्र है।

गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के लंका इलाके में स्थित एक होटल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कमरे से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी आर्थिक तंगी और जीवन की त्रासदी को शब्दों में बयां किया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के तमलपुरा निवासी ओमप्रकाश राय (50 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम वह लंका स्थित एक होटल में ठहरे थे। रविवार सुबह जब काफी देर तक उन्होंने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो होटल स्टाफ को संदेह हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे खोलने पर ओमप्रकाश बेहोशी की हालत में कुर्सी पर औंधे मुंह पड़े मिले। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट ने पूरे मामले को और मार्मिक बना दिया। पत्र में ओमप्रकाश ने लिखा है कि कोरोना काल वर्ष 2021 में उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद से उनका जीवन बिखर गया। हाल के महीनों में नौकरी छूट जाने से आर्थिक स्थिति और बिगड़ गई। वे बिहार में एक सीमेंट कंपनी में कार्यरत थे, लेकिन बेरोजगारी ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया। चार-पांच माह से गुज़ारा चलाना मुश्किल हो गया था। यहां तक कि कमरे का किराया भी 18 हजार रुपये बकाया हो गया था, जिसे किसी तरह चुका कर वे ससुराल पहुंचे।

सुसाइड नोट में उन्होंने अपने चाचा का भी जिक्र किया और लिखा कि मदद की गुहार लगाने के बावजूद उन्हें सहारा नहीं मिला। चाचा ने साफ कह दिया कि "जहां हो वहीं रहो" जबकि मृतक के नाम पर पैतृक जमीन-जायदाद भी है। नोट में उन्होंने स्पष्ट लिखा कि "मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।" साथ ही अंतिम इच्छा जताई कि लोगों से चंदा इकट्ठा कर उनका अंतिम संस्कार करा दिया जाए और मृत्यु प्रमाणपत्र उनके ससुराल पक्ष को सौंप दिया जाए।

शहर कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

होटल स्टाफ और पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक ने होटल का बकाया पूरा चुका दिया था और नोट में भी यह साफ लिखा है कि किसी का पैसा बाकी नहीं है। फिलहाल इस घटना से क्षेत्र में गमगीन माहौल है और लोगों के बीच चर्चा है कि आर्थिक तंगी और अकेलेपन ने एक व्यक्ति को किस हद तक तोड़ दिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS