मऊ: घोसी कोतवाली क्षेत्र के पूनापार के अहिरौली गांव में रहने वाले राणा प्रताप यादव के परिवार के साथ एक बड़ा ऑनलाइन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने बुधवार की शाम इस संबंध में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। मामला तब शुरू हुआ जब राणा प्रताप यादव के बेटे, जो 10वीं कक्षा का छात्र है, को सोशल मीडिया पर एक आकर्षक विज्ञापन दिखा जिसमें 300 रुपये में एप्पल कंपनी का नया मोबाइल देने का दावा किया गया था।
दर्ज एफआईआर के अनुसार, घटना 24 अप्रैल की है। छात्र इंस्टाग्राम चला रहा था, तभी उसे यह विज्ञापन दिखाई दिया। ऑफर के प्रलोभन में आकर उसने दिए गए नंबर पर 300 रुपये भेज दिए। इसके बाद एक अनजान नंबर से फोन आया और उसे बताया गया कि मोबाइल भेजने के लिए पार्सल का चार्ज लगेगा। इसी बहाने जालसाजों ने धीरे-धीरे अलग-अलग कारणों से उससे रकम मंगानी शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लगातार नए-नए बहाने बनाकर पैसे की मांग करते रहे और पीड़ित छात्र ने 29 अप्रैल तक कुल 2,68,024 रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब छात्र ने कई दिनों तक उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। तब परिवार को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।
घटना की शिकायत राणा प्रताप यादव ने पुलिस को दी थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर घोसी पुलिस ने मामला दर्ज किया। कोतवाल प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि यह ऑनलाइन फ्रॉड का गंभीर मामला है और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने संबंधित बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विवरण जुटाना शुरू कर दिया है, ताकि जालसाजों तक पहुंचा जा सके।
ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के बीच यह घटना एक बार फिर से जागरूक रहने की चेतावनी देती है कि सोशल मीडिया या इंटरनेट पर दिखाई देने वाले लालच भरे विज्ञापनों से बचना जरूरी है। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध ऑफर पर बिना जांच-परख के पैसे ट्रांसफर न करें।
मऊ: मोबाइल के लालच में 10वीं के छात्र से 2.68 लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

मऊ में 10वीं के छात्र को 300 रुपये में मोबाइल का लालच देकर ऑनलाइन ठगों ने 2.68 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया है।
Category: uttar pradesh mau cyber crime
LATEST NEWS
-
यूपी: पुलिस रिकॉर्ड में अब जाति का उल्लेख नहीं, पिता संग मां का नाम भी होगा दर्ज
उत्तर प्रदेश सरकार ने जातीय भेदभाव रोकने के लिए पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी की जाति का उल्लेख बंद किया, अब मां का नाम भी दर्ज होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Sep 2025, 09:40 PM
-
एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने का किया प्रयास, 9 हिरासत में
बेंगलुरु-वाराणसी एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सुरक्षा एजेंसियों ने 9 को हिरासत में लिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Sep 2025, 09:37 PM
-
समाजवादी नेता आजम खान मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से होंगे रिहा, लगभग दो साल बाद मिलेगी आज़ादी
सपा नेता आजम खान लगभग दो साल बाद मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा होंगे, जेल प्रशासन को रिहाई के परवाने मिले।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Sep 2025, 09:36 PM
-
जौनपुर: 47 साल पुराने विवाद में पुलिस ने खाली कराई जमीन, जमकर हुआ विरोध
जौनपुर के पराऊगंज में 47 साल पुराने जमीनी विवाद में प्रशासन ने बलपूर्वक कब्जा हटवाया, जिसके दौरान भारी हंगामा हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Sep 2025, 09:35 PM
-
वाराणसी: राजातालाब में परिवार से मारपीट, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
वाराणसी के राजातालाब में दबंगों ने एक परिवार को बेरहमी से पीटा पुलिस ने 24 घंटे बाद भी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 22 Sep 2025, 09:11 PM