News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मऊ: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस कर रही मामले की जांच

मऊ: पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, पुलिस कर रही मामले की जांच

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में पुरानी रंजिश के चलते एक 20 वर्षीय युवक को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया; पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मऊ: ज़िले के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब नोनियापुर मोड़ के पास एक युवक को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई। यह वारदात लगभग शाम 6:30 बजे उस वक्त हुई जब युवक बाजार से अपने घर लौट रहा था। गोली चलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई, वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घायल की पहचान नोनियापुर गांव निवासी 20 वर्षीय अखिलेश कुमार के रूप में हुई है, जो अपने गांव के एक साथी के साथ बाइक से मुहम्मदाबाद गोहना गया हुआ था। लौटते समय पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर जबरन रोका। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक रुकते ही हमलावरों ने अखिलेश के साथ गालीगलौज शुरू कर दी और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, एक हमलावर ने असलहा निकालकर सीधे उसकी कमर में गोली मार दी। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर दौड़े चले आए और आनन-फानन में घायल अखिलेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचाया, जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया।

कोतवाली प्रभारी रविंद्रनाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिक तौर पर इसे आपसी पुरानी रंजिश से जुड़ा मामला माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों की शिनाख्त के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रंजिश के मामलों में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं कि वे खुलेआम गोली चला रहे हैं। वहीं, क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: crime uttar pradesh

Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS