मऊ: बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के साथ ठगी का एक गंभीर मामला कोपागंज थाना क्षेत्र में सामने आया है। भदसा मानोपुर गांव के आठ युवकों ने शनिवार को थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठगे गए। यही नहीं, जब उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई वापस मांगी तो आरोपियों ने उन्हें बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ितों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ितों में शामिल श्रीकांत, पंकज कुमार, रोशन कुमार, प्रकाश कुमार, रोशन राज, सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार और साहिल यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक युवक का फोन आया था। उसने दावा किया कि वह उन्हें वाराणसी स्थित एक निजी कंपनी में पैकिंग का काम दिला सकता है। नौकरी के बदले हर माह 20 हजार रुपये वेतन देने का वादा किया गया। बेहतर भविष्य की आस में सभी युवक वाराणसी पहुंचे, जहां आरोपी उन्हें लंका थाना क्षेत्र के दासी इलाके में एक मकान में ले गया।
युवकों का आरोप है कि आरोपी ने वहां रहने और खाने के नाम पर पहले 25-25 हजार रुपये जमा कराए। इसके बाद आईडी कार्ड और कागजात बनवाने के बहाने फिर से 15-15 हजार रुपये ऐंठ लिए। इस तरह कुल 3.20 लाख रुपये ले लिए गए। लेकिन कई दिनों के इंतजार के बावजूद न तो कोई काम मिला और न ही किसी कंपनी में जाने का मौका।
जब युवकों ने बार-बार सवाल किए और रुपये वापस मांगे तो आरोपी और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। पीड़ितों ने बताया कि मारपीट में कई लोग घायल हो गए। किसी तरह जान बचाकर वे सभी शनिवार की सुबह वहां से निकले और सीधे कोपागंज थाने पहुंचे।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनाथ राय ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि आरोपी युवक थाना क्षेत्र के ही एक गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना की चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि बेरोजगारी की वजह से नौजवान अक्सर ऐसे लालच में फंस जाते हैं और ठग गिरोह इसका फायदा उठाकर मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि पुलिस ऐसे गिरोह पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में कोई अन्य युवक ठगी का शिकार न बने।
यह घटना न केवल पीड़ित परिवारों के लिए बड़ा झटका है, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए एक सबक भी है कि किसी भी तरह की नौकरी के लालच में आने से पहले उसके स्रोत और विश्वसनीयता की पूरी जांच करना बेहद जरूरी है।
मऊ: नौकरी के झांसे में फँसे आठ युवाओं से लाखों की ठगी, पुलिस जाँच में जुटी

मऊ के कोपागंज में आठ बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर 3.20 लाख रुपये की ठगी की गई, पुलिस में शिकायत दर्ज।
Category: uttar pradesh mau crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
