वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय कूटनीति और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए बुधवार की शाम वाराणसी का दृश्य ऐतिहासिक रहा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम तीन दिवसीय प्रवास पर काशी पहुंचे। उनका विशेष विमान शाम 6 बजकर 18 मिनट पर लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, बाबतपुर पर उतरा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने औपचारिक स्वागत किया। बुके और बाबा विश्वनाथ का पटुका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस गरिमामयी क्षण के साक्षी प्रदेश सरकार के मंत्री, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, वाराणसी मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर समेत अनेक आला अधिकारी बने।
काशी की पहचान उसकी संस्कृति और परंपराओं से है, और यही पहचान सोमवार को अतिथि प्रधानमंत्री के स्वागत में झलक उठी। एयरपोर्ट से होटल ताज नदेसर तक के पूरे मार्ग पर सांस्कृतिक विभाग ने छह प्रमुख मंच तैयार किए। इन मंचों पर लोक कलाकारों ने कजरी, बिरहा, चैती और कहरवा जैसे पूर्वांचली लोकगीतों से वातावरण को सुरम्य बना दिया। झूला नृत्य, मयूर नृत्य और धोबिया नृत्य की प्रस्तुतियों ने स्वागत को और खास कर दिया।
हजारों की संख्या में मौजूद स्कूली छात्र-छात्राएं, महिलाएं और स्थानीय संगठनों से जुड़े लोग भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लहराते दिखाई दिए। यह दृश्य न केवल "अतिथि देवो भव" की परंपरा का प्रतीक था बल्कि भारत-मॉरीशस संबंधों की गहराई को भी रेखांकित कर रहा था।
होटल ताज पहुंचने पर प्रधानमंत्री रामगुलाम के लिए वाराणसी और प्रदेश की कारीगरी और शिल्पकला को दर्शाती प्रदर्शनी लगाई गई। Geographical Indication (GI) और One District One Product (ODOP) से जुड़े उत्पादों में बनारसी साड़ी, मिर्जापुर के कालीन, चंदौली का ब्लैक राइस और लखनऊ की चिकनकारी जैसे उत्पाद प्रमुख आकर्षण रहे। इन शिल्पों के माध्यम से काशी ने न केवल अपनी समृद्ध धरोहर का प्रदर्शन किया बल्कि व्यापार और निवेश की संभावनाओं के द्वार भी खोले।
डॉ. रामगुलाम बुधवार रात नदेसर स्थित होटल ताज में विश्राम करेंगे। मंगलवार, 11 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात होगी। होटल ताज में लंच के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। इस बैठक में शिक्षा, संस्कृति, समुद्री सुरक्षा और व्यापार जैसे अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है। इसके बाद उद्योग जगत से जुड़े प्रमुख लोगों के साथ भी बैठक निर्धारित है।
शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ क्रूज पर गंगा आरती का दर्शन करेंगे। सुरक्षा और जलस्तर को देखते हुए गंगा आरती का अवलोकन क्रूज से कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से होटल ताज में आयोजित विशेष रात्रिभोज में भी प्रधानमंत्री रामगुलाम शामिल होंगे, जिसमें मुख्यमंत्री और राज्यपाल मौजूद रहेंगे।
12 सितंबर को उनका वाराणसी प्रवास धार्मिक रंग लेगा। सुबह वे बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। लगभग 10:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां श्री रामलला के दर्शन के बाद वे दिल्ली रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 52वें वाराणसी दौरे के साथ ही इस अवसर का राजनीतिक और सांस्कृतिक महत्व और बढ़ गया है। भाजपा ने उनके स्वागत के लिए छह प्रमुख बिंदु तय किए हैं। पुलिस लाइन गेट से लेकर ताज होटल तक हर चरण पर पार्टी के नेता, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र, विधायक नीलकंठ तिवारी और महापौर सहित सभी स्तर के नेता अलग-अलग स्थानों पर स्वागत की तैयारी में जुटे हैं।
भारत और मॉरीशस के रिश्ते केवल कूटनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक स्तर पर भी गहरे जुड़े हुए हैं। मॉरीशस की बड़ी आबादी भारतीय मूल की है और काशी उनके लिए आस्था का केंद्र है। ऐसे में प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई देने वाला है। शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में यह यात्रा मील का पत्थर साबित हो सकती है।
मॉरीशस पीएम रामगुलाम का काशी में भव्य स्वागत, राज्यपालों ने किया अभिनंदन

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम तीन दिवसीय काशी यात्रा पर पहुंचे, राज्यपालों ने किया भव्य स्वागत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजी काशी।
Category: uttar pradesh varanasi international affairs
LATEST NEWS
-
काशी को संवारने में जुटा प्रशासन, छुट्टा पशुओं और सफाई व्यवस्था के लिए 8000 कर्मचारियों की तैनाती
पीएम मोदी और मॉरीशस पीएम के वाराणसी दौरे के लिए व्यापक तैयारियां, 8 हजार कर्मचारी तैनात, शहर की सफाई व आवारा पशुओं को हटाने पर जोर।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 11:32 PM
-
वाराणसी: रामनगर/मॉरीशस के PM चखेंगे मशहूर द्वारिका लस्सी का स्वाद, तैयारियों में उत्साह
मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम वाराणसी दौरे पर रामनगर की विश्व प्रसिद्ध द्वारिका लस्सी का स्वाद लेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 10:57 PM
-
वाराणसी: अवैध निर्माणों पर वीडीए की बड़ी कार्रवाई, दो व्यावसायिक भवन किए सील
वाराणसी में वीडीए ने उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-4, नगवां में दो बड़े व्यावसायिक भवनों को अवैध निर्माण के चलते सील किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 10:38 PM
-
एशिया कप में भारत ने यूएई को 9 विकेट से रौंदा, दुबई में शानदार जीत से शुरुआत
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने यूएई को 9 विकेट से हराया, टूर्नामेंट में शानदार जीत से किया आगाज।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 10:26 PM
-
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹12.98 लाख से आधुनिक शौचालय का किया शिलान्यास
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹12.98 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय निर्माण का शिलान्यास किया, जो स्वच्छता बढ़ाएगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Sep 2025, 10:04 PM