वाराणसी और अयोध्या में शुक्रवार का दिन आध्यात्मिक माहौल से भरा रहा जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम अपनी पत्नी और प्रतिनिधिमंडल के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन करने पहुंचे। दोपहर में वे अयोध्या पहुंचे जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री रामगुलाम पत्नी और डेलीगेशन के साथ राम मंदिर गए। वहां उन्होंने रामलला के दर्शन और पूजन किए और कुछ समय तक मंदिर प्रांगण में रहे।
इससे पहले सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने षोडशोपचार विधि से बाबा विश्वनाथ का अभिषेक किया और लगभग आधे घंटे तक मंदिर परिसर में मौजूद रहे। उनके इस दौरे के दौरान मंदिर में सुरक्षा और श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया था।
गुरुवार की शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भी भाग लिया था। उनकी पत्नी और लगभग 70 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस कार्यक्रम का हिस्सा बना। गंगा आरती के दौरान उन्होंने पुष्प अर्पित किए और पत्नी संग कुछ पल घाट की सुंदरता को कैमरे में कैद किया। गंगा आरती में उनकी उपस्थिति से माहौल और भी विशेष हो गया।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री बुधवार शाम काशी पहुंचे थे। गुरुवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं बल्कि परिवार हैं। उन्होंने इसे औपचारिकता से परे एक आध्यात्मिक जुड़ाव बताया। वहीं प्रधानमंत्री रामगुलाम ने भारत में मिले स्वागत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी को जिस आत्मीयता से सम्मान मिला वह किसी अन्य प्रधानमंत्री को शायद ही मिला हो। उन्होंने यह भी कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि भारत में प्रधानमंत्री मोदी को जनता का इतना बड़ा जनादेश क्यों मिलता है।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री का यह दौरा भारत और मॉरीशस के बीच सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने वाला साबित हो रहा है। काशी से लेकर अयोध्या तक उनकी यात्राओं ने इस रिश्ते को और गहरा करने का संदेश दिया है।
मॉरीशस के पीएम ने वाराणसी और अयोध्या में किए मंदिरों के दर्शन, गंगा आरती में हुए शामिल

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने पत्नी संग वाराणसी और अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में दर्शन कर गंगा आरती में भी भाग लिया।
Category: uttar pradesh varanasi religious
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
