मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के गोलागढ़ इलाके में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक कारपेंटर के घर का ताला तोड़कर बदमाशों ने 50 हजार रुपये नकद और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए। घटना के समय पूरा परिवार दिल्ली में रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था। घर लौटने पर ताला टूटा और सामान बिखरा देख परिवार के होश उड़ गए।
गोलागढ़ निवासी मोहम्मद असलम कारपेंटर का काम करते हैं। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह अपने परिवार के साथ घर पर ताला लगाकर दिल्ली रवाना हुए थे। रात करीब दो बजे जब परिवार वापस लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर कमरों में रखा सारा सामान अस्त व्यस्त था। चोर सेफ तोड़कर उसमें रखी 50 हजार रुपये की नकदी और लाखों के आभूषण अपने साथ ले गए।
पीड़ित के अनुसार घर करीब दस घंटे तक बंद रहा और इसी दौरान चोरी की गई। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया, उससे अंदेशा जताया जा रहा है कि चोरों को परिवार के बाहर जाने की पहले से जानकारी थी। संभव है कि इसी वजह से उन्होंने परिवार के लौटने से पहले ही चोरी कर ली।
सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी इंचार्ज ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से जानकारी ली। मंगलवार को थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सौम्या अस्थाना ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
उधर, एक अन्य मामले में दिल्ली के विवेक विहार इलाके में फायरिंग करने के आरोपित की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मेरठ में दबिश दी है। आरोप है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहघासा निवासी अजान ने दिल्ली में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। आरोपी की लोकेशन मेरठ में मिलने पर दिल्ली पुलिस की एक टीम रात में कोतवाली थाने पहुंची और उसकी त
