मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र में एक युवती को लगातार परेशान किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता के अनुसार कॉलोनी में रहने वाला प्रिंस नामक युवक पिछले करीब छह महीने से उसका पीछा कर रहा था और रास्ते में आते जाते अश्लील टिप्पणी करता था। युवक उस पर शादी का दबाव बना रहा था और मना करने पर परिवार के सदस्यों को गोली मारने की धमकी देता था। हालात इतने खराब हो गए कि युवती ने डर और मानसिक तनाव के कारण घर से निकलना तक बंद कर दिया। इसके बावजूद आरोपी नहीं रुका और सोशल मीडिया के माध्यम से युवती को बदनाम करने लगा। पीड़िता ने पहले भी थाने में शिकायत की थी लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से उसकी परेशानी और बढ़ गई।
लगातार उत्पीड़न से टूट चुकी युवती दोबारा थाने पहुंची और पुलिस से कहा कि उसकी जिंदगी नरक बन चुकी है और अब आत्महत्या के सिवा कोई रास्ता नहीं बचा है। यह सुनते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में दबिश दी गई। युवती ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि जब भी परिवार उसकी शादी की बात कहीं तय करता है तो आरोपी वहां पहुंचकर गलत बातें फैलाकर रिश्ता तुड़वा देता है। आरोप है कि मंगलवार सुबह वह अपने दस से पंद्रह साथियों के साथ युवती के घर भी पहुंचा और धमकी दी कि वह कहीं भी उसकी शादी नहीं होने देगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के घर दबिश दी लेकिन वह फरार मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
इसी दौरान मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र से छेड़छाड़ का एक और मामला सामने आया है। फुटबाल चौराहे के पास फल खरीदने आई एक युवती ने फल विक्रेता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। युवती की सूचना पर उसके स्वजन मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर आरोपित फल विक्रेता को सड़क पर गिराकर मारपीट कर दी। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर उसे बचाया। घटना के बाद युवती और उसके स्वजन पुलिस को कोई लिखित शिकायत दिए बिना वहां से चले गए।
बताया गया है कि रेलवे रोड थाना क्षेत्र की मकबरा डिग्गी निवासी समीर फुटबाल चौराहे के पास सड़क किनारे फल का ठेला लगाता है। बुधवार देर शाम एक युवती किन्नू खरीदने वहां पहुंची थी। खरीदारी के दौरान युवती ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए अपने स्वजन को फोन कर दिया। कुछ ही देर में पांच से छह युवक मौके पर पहुंचे और समीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। समीर का कहना है कि किन्नू दिखाते समय गलती से उसका हाथ युवती के हाथ से छू गया था जिसे गलत समझ लिया गया। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली थी और यदि तहरीर मिलती है तो मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
