वाराणसी: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग मंत्री नितिन अग्रवाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने प्रदेश के युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ केवल शासकीय प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है।
मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान संस्थान शताब्दी प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग और बीएचयू के छात्र कल्याण संकाय ने संयुक्त रूप से किया था। सेमिनार से पूर्व मंत्री ने बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी के साथ संयुक्त रूप से मद्यनिषेध प्रदर्शनी और विशेष कार्यक्रमों का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन 2047 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए नशा मुक्त भारत अभियान में हर स्तर पर योगदान आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत प्रत्येक व्यक्ति को इस अभियान में सक्रिय भाग लेना चाहिए।
बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम और जनजागरूकता के लिए युवाओं की भागीदारी पर बल दिया। कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता, छात्र कल्याण संकाय के प्रोफेसर अनुपम कुमार ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के कारण और समाधान पर चर्चा की।
इससे पहले, राज्य मद्यनिषेध अधिकारी आर.एल. राजवंशी ने विभाग की उपलब्धियों और नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। सेमिनार में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मंत्री और अन्य अतिथियों ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी क्षेत्र डॉ. निर्मालिका सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम ने युवा वर्ग में नशे के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नशा मुक्त समाज के निर्माण में सामूहिक प्रयास की आवश्यकता को रेखांकित किया।
नशा मुक्त भारत अभियान पर मंत्री नितिन अग्रवाल ने दिया जोर, युवाओं में नशे पर चिंता

मंत्री नितिन अग्रवाल ने नशा मुक्त भारत अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने का आह्वान किया, युवाओं में नशे की प्रवृत्ति पर जताई चिंता।
Category: uttar pradesh varanasi social campaign
LATEST NEWS
-
वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की सख्त कार्रवाई, सारनाथ-लोहता थाना प्रभारी लाइन हाजिर
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सारनाथ व लोहता थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर किया, दो निरीक्षकों का तबादला भी किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 11:52 PM
-
इंदौर में 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश, ब्लैकमेलिंग और रेप का आरोप
इंदौर में 24 किन्नरों ने ब्लैकमेलिंग, रेप और आपसी विवाद से तंग आकर सामूहिक रूप से फिनाइल पी लिया जिससे पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:20 PM
-
सीबीआई का बड़ा एक्शन, पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर रिश्वत मामले में गिरफ्तार
सीबीआई ने पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, घर से करोड़ों नकद व सोना बरामद।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 10:08 PM
-
गुजरात की राजनीति में हलचल: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया, नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण शुक्रवार को होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:53 PM
-
वाराणसी: अवैध प्लाटिंग पर वीडीए का बड़ा एक्शन, चार बीघा भूमि पर चला बुलडोजर
वाराणसी विकास प्राधिकरण ने नगवां, दफलपुर, नकाई में बिना ले-आउट स्वीकृति के हो रही चार बीघा से अधिक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 16 Oct 2025, 09:42 PM