वाराणसी: मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में बड़ा नुकसान टल गया। कछवा रोड चौकी अंतर्गत तमाचाबाद स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने खड़ी मोपेड बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महमूरगंज निवासी व्यापारी दिनेश कुमार (55 वर्ष) बाल-बाल बच गए, हालांकि उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का नेल पॉलिश का सामान नष्ट हो गया।
दिनेश कुमार नेल पॉलिश के थोक व्यापारी हैं और रोजाना वाराणसी से आसपास के जनपदों में सप्लाई देने जाते हैं। गुरुवार की सुबह वह अपनी मोपेड बाइक से भदोही जिले के गोपीगंज के लिए निकले थे, जहां उन्हें करीब 25 हजार रुपये के नेल पॉलिश के पैकेट डिलीवर करने थे। रास्ते में उन्होंने तमाचाबाद स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप के सामने कुछ देर रुककर बाइक सड़क किनारे खड़ी की।
इसी दौरान राजस्थान के किशनगढ़ निवासी ट्रक चालक रामचंदर (50 वर्ष) अपने ट्रक नंबर RJ42 GA 2369 को पेट्रोल पंप में डीजल भरवाने के बाद मुख्य मार्ग की ओर बैक कर रहा था। उसी वक्त ट्रक का पिछला हिस्सा दिनेश की खड़ी बाइक से टकरा गया, जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और उस पर लदा सारा सामान सड़क पर बिखर गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन दिनेश कुमार संयोगवश कुछ कदम दूर खड़े थे, जिससे उनकी जान बच गई। हादसा होते ही वहां मौजूद लोगों ने भागकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और सड़क पर गिरे सामान को हटाने में मदद की।
सूचना पाकर कछवा रोड चौकी पर तैनात कांस्टेबल नितेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को चौकी पहुंचाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को राहगीरों की मदद से सड़क किनारे हटवाया ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।
व्यापारी दिनेश कुमार ने बताया कि हादसे के समय वह बाइक के पास ही खड़े थे, लेकिन कुछ क्षण पहले ही उन्होंने कदम पीछे खींचे थे, जिससे उनकी जान बच गई। उन्होंने बताया कि उनकी डिलीवरी का पूरा सामान नष्ट हो गया है और बाइक पूरी तरह टूट चुकी है।
पुलिस ने ट्रक को चौकी में खड़ा कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे में किसी के घायल न होने से राहत मिली है, लेकिन व्यापारी को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की कि पेट्रोल पंप के सामने ऐसे भारी वाहनों की आवाजाही पर निगरानी रखी जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें।
वाराणसी: सड़क हादसा: व्यापारी की जान बची, 25 हजार रुपये का नेल पॉलिश का माल बर्बाद

वाराणसी के मिर्जामुराद में एक ट्रक ने खड़ी मोपेड बाइक को टक्कर मार दी, जिससे व्यापारी बाल-बाल बचा पर सामान नष्ट हो गया।
Category: uttar pradesh varanasi accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
