मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सहायक आयुक्त (खाद्य) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि विभाग ने अब तक 809 दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 180 विधिक और 204 सर्वे नमूने एकत्र कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में सामने आया कि 149 विधिक और 34 सर्वे नमूनों में से 78 नमूने मानक के विपरीत पाए गए। इन मामलों को न्यायालय में भेजा गया और दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 128 मामलों में 47 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में त्योहारों के मद्देनजर निरीक्षण और छापेमारी को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से दूध, खोया, मिठाई, घी, सूरजमुखी तेल, सोया सॉस और अन्य ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही संदिग्ध दुग्ध उत्पादों के अधिक नमूने लेने और मिलावटखोरी में लिप्त दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में निगरानी बढ़ाना आवश्यक है। उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। समिति ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि बाजार में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखी जाएगी और मिलावटखोरी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।
यह कार्रवाई विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है और इसका सीधा संदेश यह है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से अधिक का जुर्माना

मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 809 दुकानों का निरीक्षण कर 78 नमूने अमानक पाए, 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
Category: uttar pradesh mirzapur food safety
LATEST NEWS
-
बलिया में भीषण सड़क हादसा, गलत दिशा से आ रही बाइक ने पुलिस जवान की जान ली
बलिया के रसड़ा में मंगलवार देर रात ड्यूटी जा रहे पुलिस जवान राहुल यादव की गलत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर से मौत हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:36 PM
-
जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 25 सितंबर से नियमित मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
पूर्व मध्य रेलवे ने जोगबनी और ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की घोषणा की, 25 सितंबर से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 03:35 PM
-
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से अधिक का जुर्माना
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 809 दुकानों का निरीक्षण कर 78 नमूने अमानक पाए, 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:34 PM
-
जौनपुर में भीषण सड़क हादसा अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा मौके पर मौत
जौनपुर के चंदवक में अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार रविंद्र सिंह को रौंदा, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत, चालक फरार वाहन पकड़ा गया।
BY : Garima Mishra | 17 Sep 2025, 03:13 PM
-
वाराणसी: सपा ने की भगवान विश्वकर्मा की पूजा, सरकार का अवकाश रद्द करने पर विरोध
वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और सरकार द्वारा विश्वकर्मा जयंती अवकाश रद्द करने के फैसले का कड़ा विरोध किया।
BY : Shriti Chatterjee | 17 Sep 2025, 03:17 PM