मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई, जिसमें सहायक आयुक्त (खाद्य) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि विभाग ने अब तक 809 दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 180 विधिक और 204 सर्वे नमूने एकत्र कर खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए। प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट में सामने आया कि 149 विधिक और 34 सर्वे नमूनों में से 78 नमूने मानक के विपरीत पाए गए। इन मामलों को न्यायालय में भेजा गया और दोषी दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 128 मामलों में 47 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
जिलाधिकारी ने बैठक में त्योहारों के मद्देनजर निरीक्षण और छापेमारी को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से दूध, खोया, मिठाई, घी, सूरजमुखी तेल, सोया सॉस और अन्य ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की गहन जांच करने पर जोर दिया। साथ ही संदिग्ध दुग्ध उत्पादों के अधिक नमूने लेने और मिलावटखोरी में लिप्त दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, ऐसे में निगरानी बढ़ाना आवश्यक है। उपभोक्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य मंजुला सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और व्यापार मंडल के पदाधिकारी शामिल हुए। समिति ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि बाजार में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता पर सतत निगरानी रखी जाएगी और मिलावटखोरी की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।
यह कार्रवाई विभाग की सख्त नीति को दर्शाती है और इसका सीधा संदेश यह है कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 47 लाख से अधिक का जुर्माना

मिर्जापुर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने 809 दुकानों का निरीक्षण कर 78 नमूने अमानक पाए, 47 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया।
Category: uttar pradesh mirzapur food safety
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
