मिर्जापुर: कटरा पुलिस ने शनिवार की देर रात जिले में सक्रिय एक असलहा तस्करी गैंग का बड़ा खुलासा किया है। ग्यारह तखवा नाला पुलिया के पास पुलिस ने बुलेट सवार दो आरोपियों को दबोचा और उनकी निशानदेही पर चार अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। रविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया।
कटरा थानाध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि शनिवार की रात गश्त के दौरान अर्जुनपुर कोतवाली देहात निवासी संदीप और अरविंद कुमार बिंद को पकड़ा गया। दोनों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जब पुलिस ने उनसे सख्ती से पूछताछ की तो गैंग में शामिल अन्य तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें अर्जुनपुर नैपुरवा निवासी देव प्रकाश उर्फ आशीष बिंद, कादीपुर वाराणसी निवासी आशीष कुमार बिंद, खरहरा कोतवाली देहात निवासी प्रदीप उर्फ खेसारी और सहदईया बैडाड़ थाना कर्मा जिला सोनभद्र निवासी सूरज बिंद शामिल हैं। इनके पास से भी दो पिस्टल, दो तमंचे और चार कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एएसपी सिटी नितेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार छह लोगों में से संदीप और अरविंद मुख्य तस्कर हैं। ये लोग बिहार के मुंगेर और मध्य प्रदेश के मुरैना व ग्वालियर से असलहा मंगवाकर उन्हें ऊंचे दामों में बेचते थे। पिस्टल 20 से 30 हजार रुपये में खरीदकर 80 हजार से एक लाख रुपये तक में बेची जाती थी। संदीप इस गैंग का सरगना है, जिसने करीब तीन साल पहले यह धंधा शुरू किया था और असलहा बेचकर ही बुलेट मोटरसाइकिल खरीदी थी।
जांच में सामने आया है कि सूरज ने भूमि विवाद में अपने पटिदार को धमकाने और जान से मारने के लिए पिस्टल खरीदी थी। वहीं संदीप, अरविंद और देव प्रकाश जैसे आरोपी बीए पास हैं, जबकि सूरज दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। असलहा बेचने के साथ ही ये आरोपी सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर रील भी बनाते थे, जिससे इलाके में दबदबा कायम कर सकें।
पुलिस के अनुसार गैंग का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा था। संदीप और अरविंद के साथ मिलकर सूरज ने तस्करी का कारोबार फैलाया और धीरे-धीरे देव प्रकाश, आशीष व प्रदीप को कमीशन पर हथियार बेचने के लिए जोड़ा गया। इनका मकसद केवल तस्करी नहीं बल्कि इलाके में दहशत फैलाना भी था।
दिलचस्प तथ्य यह भी है कि संदीप द्वारा बेचे गए असलहों का इस्तेमाल पहले भी अन्य अपराधियों ने किया था। वाराणसी पुलिस ने जून महीने में दो आरोपियों गाजीपुर निवासी सुधांशु और रेहान को पकड़ा था, जिन्होंने संदीप से ही पिस्टल खरीदी थी। पूछताछ में खुद संदीप ने इस बात को स्वीकार भी किया।
पुलिस का मानना है कि इन गिरफ्तारियों से जिले में सक्रिय असलहा तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। हालांकि इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि गैंग के और भी सदस्य बाहर सक्रिय हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस टीम इनके पुराने संपर्कों और सप्लाई चैन की कड़ी जांच कर रही है, ताकि इस अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके।
मिर्जापुर में असलहा तस्करी गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटरा पुलिस ने मिर्जापुर में सक्रिय असलहा तस्करी गैंग का भंडाफोड़ कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, हथियार बरामद किए.
Category: uttar pradesh mirzapur crime
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
