News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मीरजापुर: मड़िहान में भीषण सड़क हादसा, परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल

मीरजापुर: मड़िहान में भीषण सड़क हादसा, परिवार के दो सदस्यों की मौत, चार घायल

मीरजापुर के मड़िहान में ट्रक ने ट्रैक्टर में सवार परिवार को टक्कर मारी, दो की मौत और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मीरजापुर के मड़िहान क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया है क्योंकि एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर में सवार परिवार को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा सुबह लगभग छह बजे भांवा बाजार के पास हुआ जहां शांत और सामान्य गति से आगे बढ़ रहा परिवार अचानक भारी वाहन की लापरवाही का शिकार बन गया. परिवार सोनभद्र के घोरावल के धनवाल गांव में बेटी के घर बधाव देकर लौट रहा था और सभी लोग रात भर की यात्रा के बाद सुबह अपने घर पहुंचने ही वाले थे. लेकिन ट्रक चालक की तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की जल्दबाजी ने उनकी पूरी यात्रा को असहनीय त्रासदी में बदल दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पीछे से आया और ओवरटेक करने के दौरान उसने अचानक ट्रैक्टर को जोर से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया और उसमें बैठे लोग उछलकर इधर उधर जा गिरे. हादसे में मटिहानी गांव निवासी शंकर और उनके छोटे भाई के पंद्रह वर्ष के बेटे संदीप की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों की मृत्यु की पुष्टि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने की. ट्रैक्टर में बैठे दूसरे चार सदस्य गंभीर चोटों के कारण तुरंत मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है और डॉक्टरों ने बताया है कि घायलों की स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है.

हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जिन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर भारी वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक है और रफ्तार नियंत्रण के अभाव में यह मार्ग कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है. लोगों ने शिकायत की कि यहां स्पीड कंट्रोल या निगरानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं जिसके कारण चालक अक्सर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं और इससे हादसे बढ़ते हैं.

घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला जिसके कारण उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और ट्रक के नंबर और चालक का पता लगाने के लिए सभी तकनीकी तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि चालक की गिरफ्तारी के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि हादसा लापरवाही से हुआ या ट्रक का नियंत्रण किसी तकनीकी वजह से बिगड़ा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी ने ट्रक को जाते हुए देखा हो तो उसकी जानकारी दें ताकि जांच में तेजी लाई जा सके.

इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है और गांव के लोग परिवार के समर्थन में आगे आ रहे हैं. शंकर और संदीप की अचानक हुई मौत ने परिवार को पूरी तरह से टूट जाने की स्थिति में पहुंचा दिया है और ग्रामीणों का कहना है कि यह नुकसान कभी पूरा नहीं हो सकेगा.

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS