वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक जनसुनवाई के क्रम में शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय, महमूरगंज में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनीं। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली इस जनसुनवाई में लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय परेशानियों को लेकर पहुंचे। विधायक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।
जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों ने नगर निगम, विद्युत विभाग और आवास योजना से जुड़ी कई समस्याएं रखीं। काजीपुरा खुर्द निवासी सोना मौर्या ने क्षेत्र के कुएं पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाने का अनुरोध किया। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने नगर आयुक्त वाराणसी को निर्देश दिया कि जनहित में इस समस्या का शीघ्र समाधान कराया जाए।
इसी प्रकार बजरंग नगर, भीटी के निवासियों ने क्षेत्र में लगे 11 हजार किलोवाट क्षमता के जर्जर हाइटेंशन तारों को बदलवाने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि पुराने तारों की स्थिति खराब है, जिससे किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस पर विधायक ने मुख्य अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PUVVNL) को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
रामनगर निवासी गायत्री देवी ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, लेकिन जांच में उनकी खाली जमीन पर पक्का मकान दिखाकर आवेदन निरस्त कर दिया गया। इस पर विधायक श्रीवास्तव ने परियोजना अधिकारी (PO), डूडा को मामले की जांच कर सभी पात्र आवेदकों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
वहीं भीटी निवासी कुंती देवी ने बिजली बिल में त्रुटि की शिकायत की। विधायक ने इस पर विद्युत विभाग के एक्सईएन (Ex En) को मामले की जांच कर त्वरित सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आम नागरिक को विभागीय त्रुटियों के कारण परेशानी नहीं उठानी चाहिए, और पारदर्शी व्यवस्था ही सुशासन की पहचान है।
जनसुनवाई में लोगों की भारी उपस्थिति ने यह साबित किया कि विधायक कार्यालय जनसमस्याओं के निराकरण का एक सशक्त माध्यम बन चुका है। नागरिकों ने विधायक श्रीवास्तव की पहल और तत्परता की सराहना की तथा भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान अब शीघ्र होगा।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ कुशाग्र श्रीवास्तव, अभिषेक और वैभव मिश्रा भी मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय और संवाद ने वाराणसी कैंट क्षेत्र में विकास एवं जनकल्याण के प्रति विधायक की प्रतिबद्धता को एक बार फिर मजबूत रूप से सामने रखा।
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में नागरिकों की समस्याएं सुनीं, त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
