News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विकास, सेवा व खेल कार्यक्रमों का शुभारंभ

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विकास, सेवा व खेल कार्यक्रमों का शुभारंभ

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, अस्पताल के जेरिएट्रिक सेंटर और मार्ग निर्माण का किया शुभारंभ।

वाराणसी: काशी की धरती पर बुधवार का दिन विकास, सेवा और खेल भावना को समर्पित रहा। वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक श्री सौरभ श्रीवास्तव ने एक ही दिन में तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शिरकत की, जिनमें सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, माता आनंदमयी अस्पताल शिवाला में जेरिएट्रिक एवं पैलियेटिव सेंटर का उद्घाटन और सरायनन्दन वार्ड में इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल रहा।

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ:

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया। पूरे समारोह में उत्साह और ऊर्जा का माहौल रहा। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में विधायक ने बोला कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी समाज के हर वर्ग की चिंता करते हैं। वे एक नेता से अधिक एक अभिभावक की तरह देश का मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनकी सोच समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाने की है।"

उन्होंने आगे कहा कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता बच्चों और युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान करती है। यह न केवल खेल कौशल को निखारती है बल्कि उनमें अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना भी जगाती है।
विधायक ने कहा कि समय बदल गया है, "पहले कहा जाता था, ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब’, लेकिन आज खेलकूद ही उज्ज्वल भविष्य और सम्मान का माध्यम बन गए हैं। हमारे खिलाड़ी अब देश और प्रदेश का नाम विश्व स्तर पर रोशन कर रहे हैं।"

उद्घाटन के बाद श्री श्रीवास्तव ने बच्चों की एकल रस (एक-रस) प्रतियोगिता का शुभारंभ पिस्टल चलाकर किया, जिस पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

माता आनंदमयी अस्पताल, शिवाला में नई चिकित्सा सेवाओं का उद्घाटन:

इसी दिन दोपहर में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने माता आनंदमयी अस्पताल, शिवाला में तीन नई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के साथ हुई, जिससे वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक हो उठा। अस्पताल में आज तीन नई सुविधाओं का शुभारंभ हुआ, डॉ. गंगा सहाय पांडेय फाउंडेशन, वाराणसी की एम्बुलेंस सेवा। पैथकाइंड डायग्नॉस्टिक लैब और जेरिएट्रिक एवं पैलियेटिव सेंटर।

इन सुविधाओं के शुरू होने से वृद्धजनों और गंभीर रोगियों को अब बेहतर चिकित्सा सेवाएँ वाराणसी में ही उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम के दौरान टिहरी गढ़वाल के महाराजा श्री मजुवेन्द्र शाह, डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. यामिनी भूषण त्रिपाठी, डिप्टी एस.पी. श्री विपिन राय, और श्री संजीव बशिष्ठ जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री सौगत प्रसाद भट्टाचार्य ने किया और डॉ. के.के. पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। अंत में कार्यक्रम का समापन माँ आनंदमयी के भोग प्रसाद वितरण के साथ हुआ।

सरायनन्दन में ₹3.15 लाख की लागत से मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास:

विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए विधायक श्री श्रीवास्तव ने सरायनन्दन वार्ड, बड़ी पटिया में ₹3.15 लाख की लागत से 59.80 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह मार्ग श्रीमती गुड़िया के आवास से लेकर श्री ज्ञानचंद पटेल के आवास तक बनाया जाएगा।

शिलान्यास समारोह में पार्षद मदन मोहन तिवारी ने नारियल फोड़ा, जबकि प्रिंस केसरी और सीता गुप्ता ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। विधायक श्रीवास्तव ने मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर सम्मान किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें पार्षद मदन मोहन तिवारी, रविदास मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, सतीश राजभर, विजय वर्मा, पवन यादव, अमित गुप्ता, सुमित पांडे, ऋषि गुप्ता, संध्या गौड़, सागर सिंह, जयप्रकाश मौर्य, लल्लन पटेल सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल थे।

इन तीनों कार्यक्रमों ने यह स्पष्ट कर दिया कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव का कार्यक्षेत्र केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज के हर वर्ग, खेल, स्वास्थ्य और बुनियादी विकास के लिए लगातार सक्रिय हैं। काशीवासियों के बीच उनका यह दिन "सेवा, संस्कार और संकल्प" का प्रतीक बन गया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS