वाराणसी/रामनगर: कैंट विधानसभा के लोकप्रिय व जन-सेवाभावी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज विकास की नई राह पर एक और सुनहरा अध्याय जोड़ते हुए रामनगर और रामापुरा क्षेत्रों में कुल ₹76.17 लाख की लागत से दो महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। यह अवसर न केवल क्षेत्रवासियों के लिए हर्ष और गर्व का विषय था, बल्कि विकास की गति और जनप्रतिनिधि की प्रतिबद्धता का साक्षात प्रतीक भी बना।
पहला शिलान्यास रामनगर के भीटी क्षेत्र में हुआ, जहां बसंत मौर्य के आवास से हीरा के आवास होते हुए रामधनी के आवास से मिट्ठू सोनकर के आवास होते हुए न्यू कॉलोनी तक 1262 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग मार्ग का निर्माण कार्य ₹72.07 लाख की लागत से किया जाएगा। इस शुभारंभ के साथ क्षेत्रवासियों में वर्षों से प्रतीक्षित सड़क निर्माण की आशा साकार होती दिखाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक बसंत मौर्य एवं राजाराम द्वारा विधिवत पूजन से हुई। इसके उपरांत टुन्ना सिंह ने परंपरागत रीति से नारियल फोड़कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की, वहीं प्रधान प्रतिनिधि संजय सोनकर एवं आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में उल्लास और उमंग का वातावरण व्याप्त हो गया।
दूसरा शिलान्यास रामापुरा वार्ड के मीरबाग क्षेत्र में किया गया, जहां कृष्ण कुमार वर्मा के आवास से श्री हनुमान मंदिर तक ₹4.10 लाख की लागत से 120 मीटर चौका रिसेटिंग कार्य का शुभारंभ हुआ। यहां भी पारंपरिक पूजन लालजी कुशवाहा एवं हरिदास खेमानी द्वारा किया गया। इसके बाद मनीष मौर्य ने नारियल फोड़कर कार्यारंभ की घोषणा की, और पार्षद रामगोपाल वर्मा एवं अनंत राज गुप्ता ने शिलापट्ट का अनावरण कर विकास की इस नई दिशा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हमारे संवाददाता से कहा कि “जनसेवा ही मेरा संकल्प है। विकास कार्यों की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी, क्योंकि यह जनता का हक और हमारा दायित्व है।“ उन्होंने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का अपने हाथों से पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया। विधायक के इस स्नेहिल और विनम्र भाव ने जनमानस के हृदय में गहरा प्रभाव छोड़ा।
कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे। प्रमुख रूप से संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, अनुपम गुप्ता, राजकुमार सिंह, रितेश सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति देवी, दशमी जाटव, मोनू केसरी, कौशल मौर्य, दिनेश मौर्य, डॉ. वंदमणि पटेल, भैयालाल मौर्य, रमाशंकर गुप्ता, रवि पटेल, सुरेश मौर्य, गोपाल मौर्य, करन मौर्य, गोपाल वर्मा, संतोष, देवराज, कैलाश, मोनू, विकास, झूलन सोनकर, पारस मौर्य, गुड्डू, सीताराम, कृष्णा मौर्य सहित अनेक अन्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बना दिया।
जनसमूह के उत्साह, कार्यकर्ताओं की ऊर्जा और विधायक सौरभ श्रीवास्तव की प्रतिबद्धता ने इस कार्यक्रम को एक अविस्मरणीय अलौकिक दृश्य बना दिया। रामनगर और रामापुरा के लोगों ने एक स्वर में कहा कि “हमारे प्रतिनिधि ने वादे नहीं, विकास दिया है।” आज का यह दिन क्षेत्र की विकास यात्रा में एक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाने वाला अध्याय बन गया, जहां ईंट और पत्थर के साथ लोगों की उम्मीदें भी एक सुदृढ़ सड़क पर आगे बढ़ चलीं।
वाराणसी/रामनगर: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹76.17 लाख के दो सड़क योजनाओं का किया शिलान्यास

वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर व रामापुरा में ₹76.17 लाख से दो सड़कों का शिलान्यास किया, क्षेत्र में खुशी का माहौल।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:11 AM
-
वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश
वाराणसी में कड़ाके की ठंड व कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने 26 दिसंबर को नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:52 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण
वाराणसी के बड़ागांव में बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह फायरिंग कर 10वीं के छात्र की हत्या की, दो अन्य घायल।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 09:01 PM
-
बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत
बांग्लादेश के राजबाड़ी में उन्मादी भीड़ ने जबरन वसूली के आरोप में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जिससे अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 08:30 PM
-
वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास
वाराणसी के रामनगर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई, जहाँ उनके आदर्शों को याद किया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Dec 2025, 07:24 PM
