वाराणसी: रामनगर/कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने शनिवार को ग्रामसभा सुल्तानपुर में एक महत्वपूर्ण विकास कार्य का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश और वाराणसी लगातार विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरी सुविधाओं से जोड़ा जाए ताकि गांवों में रहने वाले लोगों को आधारभूत सुविधाओं की कोई कमी न हो।
शिलान्यास कार्यक्रम के तहत ग्रामसभा सुल्तानपुर में अरविंद मौर्य के आवास से होते हुए सूरज मणि त्रिपाठी के आवास तक और गौरइया बॉर्डर तक 468 मीटर लंबे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस परियोजना पर लगभग ₹34.68 लाख की लागत आएगी, जिससे न केवल ग्रामीणों की दैनिक आवाजाही सुगम होगी बल्कि स्थानीय व्यापार और संपर्क व्यवस्था को भी गति मिलेगी।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ हुई। शिलान्यास का पूजन ग्राम प्रधान रीतू देवी और श्याम सुंदर सिंह पटेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने नारियल फोड़कर विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद शिलापट्ट का अनावरण प्रधान प्रतिनिधि मनोज मौर्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह कार्य विकास की लंबी श्रृंखला का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। गांव, गरीब, किसान और नौजवान हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे गांव-गांव तक सुविधाओं का सीधा लाभ पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र होने का सौभाग्य मिला है, जिसका फायदा हर क्षेत्र को मिल रहा है। यहां हो रहे विकास कार्यों की गूंज अब पूरे देश में सुनाई दे रही है। विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में किसी भी गांव को विकास से वंचित नहीं रखा जाएगा और हर स्तर पर पारदर्शी और तेज गति से कार्य होंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति और भाजपा कार्यकर्ताओं का विधायक ने स्वयं पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता का सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और यही समर्थन उन्हें लगातार प्रेरणा देता है कि और अधिक मेहनत कर क्षेत्र के लिए काम किया जाए।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष द्विवेदी ने कहा कि विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी जरूरतों पर तेजी से काम हुआ है और जनता को इनका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में रामनगर विधानसभा क्षेत्र और भी विकास की नई दिशा में आगे बढ़ेगा।
भाजयुमो महानगर मंत्री सृजन श्रीवास्तव ने बताया कि युवा कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा के साथ जनता के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं ताकि हर पात्र व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र निर्माण का आधार है और भाजपा इसी दिशा में काम कर रही है।
इस अवसर पर रितेश राय, विवेक मिश्रा, कुलदीप सेठ, संतोष पटेल, छेदी सेठ, अरुण मौर्य, अश्विनी मिश्रा, प्रवीण सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
यह लोकार्पण समारोह एक बार फिर इस बात का प्रतीक बना कि योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार विकास के संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर सक्रिय है और विधायक सौरभ श्रीवास्तव उसी दृष्टि से अपने क्षेत्र में अथक परिश्रम कर रहे हैं।
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
Category: uttar pradesh varanasi development
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM