News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बागहाड़ा में घर-घर जाकर सुलझाईं समस्याएं

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बागहाड़ा में घर-घर जाकर सुलझाईं समस्याएं

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बागहाड़ा वार्ड में घर-घर जनसंपर्क कर नागरिकों की पानी, सीवर व सफाई समस्याओं का मौके पर ही निदान कराया।

वाराणसी: जनप्रतिनिधि और जनता के बीच के रिश्तों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने की दिशा में आज कैंट विधानसभा क्षेत्र में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आज प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक बागहाड़ा वार्ड में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस अभियान की सबसे खास बात यह रही कि यह महज एक रस्मी दौरा नहीं था, बल्कि विधायक ने खुद एक-एक मकान का दरवाजा खटखटाया और घर के सदस्यों से आत्मीयता के साथ मुलाकात की। उन्होंने न केवल लोगों का हाल-चाल जाना, बल्कि जमीनी स्तर पर व्याप्त समस्याओं को भी बड़ी गंभीरता से सुना।

बागहाड़ा की गलियों में भ्रमण करते हुए विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनता को यह एहसास दिलाया कि उनका प्रतिनिधि उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ा है। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पानी, सीवर और साफ-सफाई जैसी रोजमर्रा की कुछ समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक ने मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन लगाया और सख्त लहजे में समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उनकी इस कार्यशैली और त्वरित निर्णय क्षमता की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। इसके अतिरिक्त, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से उन्होंने नए मतदाताओं को जोड़ने की भी पहल की और मौके पर ही युवाओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म-6 वितरित किए।

इस जनसंपर्क अभियान में विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय गणमान्य नागरिकों का एक बड़ा हुजूम मौजूद रहा। क्षेत्रीय पार्षद राजेश यादव 'चल्लू' ने स्थानीय मुद्दों की जानकारी दी। उनके साथ प्रमुख रूप से जैन शर्मा, विवेक साहू, उत्तम दादा, विकास यादव, कार्तिक नंदी, यजुवेद सिंह, भादुड़ी दादा, अनुपम दा, राजेश, विवेक कन्नौजिया और चंदन समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ-साथ चल रहे थे। सुबह के दो घंटे चले इस जनसंपर्क ने बागहाड़ा क्षेत्र में एक सकारात्मक राजनीतिक माहौल का निर्माण किया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS