News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गैस पाइपलाइन परियोजना का किया शिलान्यास

वाराणसी: कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गैस पाइपलाइन परियोजना का किया शिलान्यास

विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में गेल की गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास कर बुनियादी विकास की नई राह खोली।

वाराणसी: कैन्ट विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार का दिन बुनियादी विकास के लिहाज से बेहद अहम साबित हुआ। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सत्यम नगर, हरिओम नगर और सामनेघाट (वार्ड संख्या 76) में गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया। स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अमित सिंह “चिंटू” भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जिससे समारोह का महत्व और बढ़ गया।

शिलान्यास से पहले विधिवत पूजन वरिष्ठ नागरिक वीरेंद्र तिवारी द्वारा कराया गया। इसके बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि इस परियोजना की शुरुआत न केवल इन कॉलोनियों के लिए, बल्कि पूरे वाराणसी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उनके अनुसार, घरों में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) की पहुँच बढ़ने से शहर की जीवनशैली अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक बनेगी। उन्होंने इसे स्मार्ट वाराणसी के निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रगति बताया।

विधायक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि सत्यम नगर और हरिओम नगर में सड़क नवीनीकरण का कार्य भी जल्द प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैस पाइपलाइन बिछाने और सड़क निर्माण कार्य को साथ-साथ संचालित किया जाएगा, ताकि निवासियों को दोबारा सड़क कटान जैसी परेशानियों का सामना न करना पड़े। यह समन्वित व्यवस्था क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखी जा रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने गेल की अब तक की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया। वर्तमान में संस्था वाराणसी शहर में 58,000 से अधिक घरों तक गैस आपूर्ति कर रही है, जबकि 1,10,000 से अधिक घरों में पाइपलाइन का बुनियादी ढाँचा तैयार है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 1400 किलोमीटर से अधिक लंबी भूमिगत पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाद वाराणसी को देश के प्रमुख गैस-आधारित शहरी ढाँचों में शामिल करती है।

गेल ने परिवहन क्षेत्र में भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। शहर में चल रहे 41,000 से अधिक सीएनजी वाहनों—जिनमें निजी कारों से लेकर ऑटो रिक्शा और बसें शामिल हैं—के लिए 42 सीएनजी स्टेशन सक्रिय रूप से ईंधन उपलब्ध करा रहे हैं। इसके अलावा, करखियाँव और लहरतारा औद्योगिक क्षेत्रों के 28 उद्योग तथा वाराणसी के 100 से अधिक होटल-रेस्टोरेंट भी पीएनजी पर निर्भर हैं, जिससे स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बल मिल रहा है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई स्थानीय नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें इंदू सिंह, सेक्टर संयोजक प्रमोद राजभर, अभय द्विवेदी, बूथ अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, चंदन राय, भरत गुप्ता, कृष्णानंद चतुर्वेदी, अनिकेत, अंगद दूबे, आशु सिंह, गुड्डू मौर्य, दिलीप पटेल, शशि तिवारी, विष्णु पांडे और अनिल मिश्रा शामिल थे। वहीं, गेल की ओर से महाप्रबंधक एवं प्रभारी सुशील कुमार और मुख्य प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही स्थानीय निवासियों में उत्साह देखा गया। लोगों ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना के जल्द पूरा होने से क्षेत्र में ऊर्जा-सुविधा और सड़क ढाँचे दोनों में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा, जिससे जीवन सरल होने के साथ-साथ शहर की प्रगतिशील छवि और मजबूत होगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS