वाराणसी: रामनगर कैंट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत साहित्य नाका शीतला माता मंदिर मार्ग पर सीवर लाइन बिछाए जाने के चलते लोगों को हो रही असुविधा के मद्देनज़र बुधवार को स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार उठाई जा रही शिकायतों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निर्माण कार्य से जुड़े वीडियो व टिप्पणियों के बीच विधायक ने स्थिति का स्वयं जायज़ा लिया और अधिकारियों को तत्काल मौके पर तलब कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता और गति पर नाराज़गी जताई।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान देखा कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क की स्थिति बदहाल हो गई है और स्थान-स्थान पर मिट्टी व गड्ढों के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मौके पर ही नगर निगम और जलकल विभाग के अभियंताओं को बुलाकर फटकार लगाई और स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता की सुविधाओं से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य में हो रही अनियमितताओं को तत्काल दुरुस्त करें और काम को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।
"जनता के कष्ट को मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा। भाजपा सरकार लगातार क्षेत्रीय विकास के लिए कार्य कर रही है, लेकिन अधिकारियों की सुस्ती और लापरवाही से जनता को भुगतना पड़ता है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा," विधायक सौरभ ने कड़े शब्दों में कहा।
विधायक के इस सख्त रुख को देखकर मौके पर मौजूद कुछ कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी हैरान रह गए। संवाददाता केशव तिवारी के अनुसार, यह पहला मौका था जब विधायक श्रीवास्तव इतने तीखे तेवरों में दिखे। उन्होंने साफ कर दिया कि जनहित के मामलों में वे किसी तरह की लापरवाही को नहीं सहन करेंगे।
स्थानीय निवासियों ने विधायक की सक्रियता और संवेदनशीलता की सराहना की। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई दिनों से इस मार्ग से निकलना दूभर हो गया था, लेकिन विधायक सौरभ के हस्तक्षेप के बाद अब काम में तेजी आई है और अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस मौके पर सृजन श्रीवास्तव, अमित सिंह चिंटू, मनोज यादव, जय सिंह चौहान समेत कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता और समाजसेवी भी मौजूद रहे। सभी ने विधायक के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि क्षेत्रीय नेतृत्व अगर इसी तरह सजग रहे तो विकास कार्यों में तेजी आएगी और जनता को राहत मिलेगी।
विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को चेताया कि भविष्य में भी किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सीधे उच्चस्तरीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। उनके इस सख्त रुख से जनता में विश्वास की भावना दिखी और उम्मीद जताई कि जल्द ही यह सड़क एक बार फिर सुचारु रूप से उपयोग में लाई जा सकेगी।
वाराणसी: रामनगर- सीवर कार्य में अनियमितता पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधिकारियों को लगाई फटकार

रामनगर में सीवर लाइन बिछाने के बाद बदहाल सड़क पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अधिकारियों को फटकारा और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
Category: uttar pradesh varanasi local politics
LATEST NEWS
-
लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल
लखनऊ में पीएम कार्यक्रम के समापन के बाद सजावटी गमलों की चोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
BY : Aakash Tiwari (Mridul) | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी सीमा के चलते उड़ान से किया इनकार
वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडिगो चालक दल ने ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण उड़ान संचालित करने से इनकार किया।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:35 PM
-
वाराणसी: काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार-अन्नकूट उत्सव, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
काल भैरव मंदिर में वार्षिक श्रृंगार व अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया, श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 12:20 PM
-
कानपुर: रखरखाव कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली आपूर्ति आज बाधित
कानपुर के कई क्षेत्रों में रखरखाव कार्य के कारण शुक्रवार को निर्धारित समय तक बिजली कटौती रहेगी।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:46 AM
-
वाराणसी और पूर्वांचल में घना कोहरा, सुबह गलन से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी समेत पूर्वांचल में देर रात से घना कोहरा रहा, सुबह गलन से लोग घरों में रहे, धूप से राहत मिली।
BY : Palak Yadav | 26 Dec 2025, 11:55 AM
