News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गुजरात: मोरबी सड़क हादसे में चार की मौत, कंटेनर पलटने से ट्रक और कार में लगी आग

गुजरात: मोरबी सड़क हादसे में चार की मौत, कंटेनर पलटने से ट्रक और कार में लगी आग

गुजरात के मोरबी में भीषण सड़क हादसे में दो छात्रों सहित चार लोगों की मौत हो गई, कंटेनर पलटने से ट्रक और कार में आग लगी।

गुजरात: मोरबी जिले में गुरुवार रात एक भयावह सड़क हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना हरिपर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई जब रात करीब 11 बजे एक कंटेनर गलत दिशा से आते हुए सड़क पर पलट गया। कंटेनर के पलटते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक और एक कार उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक भी लपटों में घिर गया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोग चीख-पुकार करने लगे, जबकि लपटें आसमान छू रही थीं।

पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार बगल से गुजर रहे ट्रक से टकराई, जिससे उसमें भीषण आग भड़क उठी। टक्कर में ट्रक भी आग की चपेट में आ गया। हादसे में कार में सवार दो छात्र और ट्रक में सवार दो लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 15 वर्षीय रुद्र गुजरिया और 17 वर्षीय जामिन बाबरिया, जो जूनागढ़ के एक आवासीय स्कूल में पढ़ते थे और कच्छ जिले में अपने गृह नगर लौट रहे थे, शामिल हैं। इनके अलावा ट्रक में मौजूद राजस्थान के बीकानेर निवासी शिवराम नाई की मौत हुई, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

मोरबी अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के दौरान सात अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए। मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकालकर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और चंद मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है, खासकर मृतकों के परिजनों और छात्रों के सहपाठियों में गहरा आघात है। अधिकारी यह पता लगाने में जुटे हैं कि कंटेनर गलत दिशा में क्यों आ रहा था और क्या इसमें चालक की लापरवाही या थकान कारण बनी। इस हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने के खतरों की गंभीरता को उजागर कर दिया है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: gujarat morbi accident

Om Sai Ram Medical Store - Ramnagar, Varanasi

LATEST NEWS