गाज़ीपुर: रवींद्रपल्ली इलाके में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे मोहल्ले को स्तब्ध कर दिया। 90 वर्षीय बेला चक्रवर्ती और उनके 65 वर्षीय बेटे असीम चक्रवर्ती का शव उनके घर से बरामद हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और प्रारंभिक जांच में इसे स्वाभाविक मौत बताया।
एसीपी गाज़ीपुर ए. विक्रम सिंह के अनुसार, घटना का पता तब चला जब पास के घर में निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर ने असीम को लंबे समय तक घर के पोर्टिको में पड़े देखा। कई घंटों तक उनकी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही। शाम करीब पांच बजे मजदूर ने मकान मालिक को इस बाबत जानकारी दी। मकान मालिक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की सूचना दी। जब पुलिस घर के भीतर पहुंची तो पोर्टिको में असीम का शव और अंदर सोफे पर उनकी मां बेला का शव पड़ा था।
फॉरेंसिक टीम ने घर की बारीकी से छानबीन की। एडीसीपी पूर्वी पंकज सिंह ने बताया कि मौके से मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य स्वाभाविक मौत की ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि मौत के सही कारण और समय की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। जांच में पाया गया कि घर के सभी सामान अपनी जगह पर सुरक्षित थे और किसी तरह की जबरन प्रवेश या लूटपाट की घटना नहीं हुई।
पुलिस जब घर में दाखिल हुई तो वहां मौजूद पालतू कुत्ता बेहद आक्रामक हो गया। चौकी इंचार्ज जय नारायण दोहरे ने बताया कि कुत्ते के उग्र रूप से पुलिसकर्मी भी पीछे हट गए। बाद में डॉग हैंडलर को बुलाया गया, जिसने किसी तरह कुत्ते को काबू कर छत पर भेजा। फिलहाल कुत्ते की देखभाल के लिए एक एनजीओ से संपर्क किया गया है।
जांच में सामने आया कि बेला चक्रवर्ती के पति प्रकाश चंद्र चक्रवर्ती रेलवे में अधिकारी थे और उनके निधन के बाद परिवार का खर्च बेला को मिलने वाली फैमिली पेंशन से चलता था। असीम चक्रवर्ती एक निजी कंपनी से सेवानिवृत्त थे। परिवार में असीम के दो अन्य भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में उनका आना-जाना बेहद सीमित था और वे बाहर के लोगों से भी कम ही मिलते-जुलते थे। पुलिस ने रिश्तेदारों से संपर्क किया तो उन्होंने बेला और असीम से कोई संबंध न होने की बात कहते हुए शव लेने से इंकार कर दिया।
पुलिस की छानबीन में असीम के कमरे से करीब 20 से 25 खाली शराब की बोतलें बरामद हुईं। कमरे में गुटखे के पाउच बिखरे पड़े थे और पालतू कुत्ते की गंदगी भी फैली हुई थी। यह स्थिति इस बात की ओर इशारा करती है कि असीम का जीवन अत्यधिक अव्यवस्थित हो गया था और संभवतः उनका स्वास्थ्य भी लगातार गिर रहा था।
पड़ोसियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को बेला चक्रवर्ती को आखिरी बार अपने पड़ोसी से लंबी बातचीत करते हुए देखा गया था। उसके बाद से न तो उन्हें और न ही असीम को किसी ने देखा। यह खामोशी शनिवार को उस समय टूटी जब दोनों की मौत की खबर पूरे इलाके में फैल गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी। इस घटना ने न सिर्फ पड़ोसियों को झकझोर दिया, बल्कि यह भी उजागर कर दिया कि कैसे अकेले रह रहे बुजुर्ग और उनके परिजन सामाजिक और पारिवारिक उपेक्षा का शिकार बन जाते हैं।
गाज़ीपुर: मां-बेटे की संदिग्ध मौत, घर में मिलीं शराब की बोतलें, रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार

गाज़ीपुर में मां-बेटे के शव घर में मिले, पुलिस ने स्वाभाविक मौत की आशंका जताई; हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
Category: uttar pradesh ghaziabad crime
LATEST NEWS
-
गोरखपुर: सीएम योगी की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित अफसरों पर हुई कड़ी कार्रवाई
गोरखपुर में सीएम योगी की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित पांच वरिष्ठ अधिकारियों का मंडलायुक्त ने एक दिन का वेतन रोका।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Aug 2025, 12:07 AM
-
गाज़ीपुर: मां-बेटे की संदिग्ध मौत, घर में मिलीं शराब की बोतलें, रिश्तेदारों ने शव लेने से किया इंकार
गाज़ीपुर में मां-बेटे के शव घर में मिले, पुलिस ने स्वाभाविक मौत की आशंका जताई; हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 10:09 PM
-
वाराणसी: रामनगर-समाजवादी पार्टी की पीडीए बैठक, सामाजिक न्याय और संगठन विस्तार पर हुई चर्चा
वाराणसी के रामनगर में सपा ने पीडीए बैठक की, 2027 चुनाव हेतु संगठन को मजबूत कर भाजपा पर साधा निशाना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 09:24 PM
-
वाराणसी: रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे होमगार्ड पर दो बाइक सवारों ने किया हमला, दर्ज हुई FIR
वाराणसी के रथयात्रा चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे होमगार्ड पर गलत दिशा से आ रहे दो बाइक सवारों ने हमला कर घायल कर दिया, आरोपी फरार हो गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 07:39 PM
-
सोनभद्र: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश अमित यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
सोनभद्र पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश अमित यादव उर्फ प्रिंस को गिरफ्तार किया, गोली लगने से वह घायल हो गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Aug 2025, 07:22 PM