News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: नवलपुर विद्यालय में बाल संसद चुनाव, बच्चों ने समझी चुनावी प्रक्रिया

वाराणसी: नवलपुर विद्यालय में बाल संसद चुनाव, बच्चों ने समझी चुनावी प्रक्रिया

पिंडरा के कंपोजिट विद्यालय नवलपुर में बाल दिवस पर बाल संसद का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लिया।

विकासखंड पिंडरा के कंपोजिट विद्यालय नवलपुर में बाल दिवस के अवसर पर बाल संसद का आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय देर शाम तक लोकतांत्रिक माहौल में डूबा रहा और छात्र छात्राओं ने पूरी गंभीरता के साथ चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र की बुनियादी समझ देना और चुनाव की प्रक्रिया से परिचित कराना था। विद्यालय परिसर में सुबह से ही चहल पहल रही और छात्र अपनी पसंदीदा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करते हुए दिखाई दिए।

बाल संसद के तहत प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, खेलकूद मंत्री, सांस्कृतिक मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री समेत कई पदों के लिए चुनाव कराया गया। प्रधानमंत्री पद के लिए कृष्णा, कुनाल और शमा ने अपनी दावेदारी पेश की। शिक्षा मंत्री पद के लिए सार्थक और नैन्शी के बीच मुकाबला रहा। इसी तरह खेलकूद मंत्री पद के लिए अंजना देवी, अंश कुमार और मादित्य कुमार मैदान में थे। सांस्कृतिक मंत्री के पद पर सोनू कुमार, आर्यन मौर्या, पूर्णिमा सिंह और अंशिका ने अपनी उम्मीदवारी जताई। स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए प्रशांत रंजन और स्वर्णिमा सिंह के बीच प्रतिस्पर्धा हुई।

चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए वर्षा, खुशबू, नैंसी, साधना और मधु को जिम्मेदारी दी गई। इन सभी की देखरेख में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई। बच्चों को बताया गया कि चुनाव लोकतंत्र की शक्ति है और यह नागरिकों को अपनी राय रखने का अवसर देता है। छात्र छात्राओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए मतदान किया और पूरे उत्साह के साथ भागीदारी दिखाई।

मतदान के बाद चुनाव प्रभारी रामसेवक यादव की देखरेख में मतगणना कराई गई। सभी वोटों की गणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित किए गए। प्रधानमंत्री पद पर कुनाल ने 19 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। शिक्षा मंत्री पद पर सार्थक ने 30 मत हासिल कर विजय प्राप्त की। खेलकूद मंत्री के लिए अंजना राजभर 28 मत पाकर विजयी रहीं। सांस्कृतिक मंत्री पद पर पूर्णिमा सिंह ने 28 मतों से जीत दर्ज की, जबकि स्वास्थ्य मंत्री पद पर प्रशांत रंजन 29 मतों के साथ विजयी घोषित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रज्ञा सिंह, डॉक्टर चंदन सिंह, राकेश वर्मा, सरिता यादव, अनीता देवी और अखिलेश मौर्या सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों में नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को भी मजबूत करते हैं। बाल संसद का यह आयोजन छात्रों के लिए सीख और उत्साह से भरा अनुभव साबित हुआ।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS