नेहा सिंह राठौर का बयान लखनऊ में दर्ज, पीएम पर टिप्पणी के आरोप से किया इनकार

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
3 Min Read
लखनऊ में सरकारी कार्यालय के भीतर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज करती पुलिस (प्रतीकात्मक AI इमेज)।

वाराणसी की लंका थाना पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का बयान लखनऊ में दर्ज किया है। उन पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में साकेत नगर निवासी सुधीर सिंह की ओर से लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस काफी समय से नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज करने का प्रयास कर रही थी। पहले जब पुलिस उनके पते पर पहुंची थी तो वह वहां नहीं मिली थीं और पुलिस को नोटिस चस्पा कर लौटना पड़ा था। इस कारण यह मामला पहले भी चर्चा में आ चुका था।

जानकारी के अनुसार लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि नेहा सिंह राठौर लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज एक अन्य मुकदमे के सिलसिले में वहां पहुंचने वाली हैं। इसी सूचना के आधार पर लंका थाने के सब इंस्पेक्टर राहुल को लखनऊ भेजा गया। वहां पहुंचकर पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया के तहत नेहा सिंह राठौर का बयान दर्ज किया। बयान के दौरान नेहा ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों से साफ इनकार किया और कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है।

बयान दर्ज होने के बाद नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने एक पोस्ट के जरिए यह कहा कि उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई को लेकर कई तरह की बातें सामने रखी जा रही हैं। उनकी पोस्ट के बाद यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया और राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया। समर्थक और विरोधी दोनों पक्षों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।

पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत बयान लिया गया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों के अनुसार बयान के आधार पर साक्ष्यों की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद अगली कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संवेदनशील मानते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं नेहा सिंह राठौर का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रही हैं और उन्हें न्याय व्यवस्था पर भरोसा है।

AI image generation prompt 16 by 9

A realistic AI generated Indian news image showing a police officer recording a statement of a female folk singer in a government office setting in Lucknow, calm but serious atmosphere, notebooks and official files on table, Indian police uniform visible, neutral indoor lighting, documentary journalism style, high realism, wide angle composition, 16 by 9 aspect ratio

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।