पीलीभीत: आज रविवार की शाम पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब उत्तराखंड की सीमा में सुरई रेंज के घने जंगलों के बीच एक बाघ ने अचानक बाइक सवार परिवार पर हमला कर दिया। हमले में महिला के पेट और पैर में गंभीर पंजे के घाव आए हैं, जबकि उसका पति और दो छोटे बच्चे बाइक गिरने के चलते घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पीछे से आ रही कार सवारों की सतर्कता से बाघ जंगल की ओर भाग निकला, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
पीड़ित परिवार न्यूरिया थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव का निवासी है। राकेश नामक युवक जो वर्तमान में उत्तराखंड के खटीमा में रह रहा है, रविवार शाम करीब पांच बजे अपनी पत्नी काजल और दोनों बेटों—रोशन और शिवांक के साथ बाइक से पूरनपुर के माधोटांडा इलाके के पिपरिया संतोष गांव स्थित अपने बहनोई बाबूराम के घर जा रहा था। जैसे ही बाइक खटीमा-पूरनपुर मार्ग पर स्थित सुरई रेंज के भीतर पहुंची, तभी झाड़ियों से अचानक एक बाघ निकलकर उन पर झपटा।
बाघ की आकस्मिक छलांग से बाइक असंतुलित होकर गिर गई। बाघ के पंजे की सीधी चोट महिला काजल के पेट और पैर पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक गिरने से राकेश और दोनों बच्चे भी चोटिल हो गए, हालांकि उनकी चोटें अपेक्षाकृत मामूली थीं। बाघ हमले के दौरान परिवार की चीख-पुकार सुनकर पीछे से आ रही एक कार में सवार यात्रियों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए शोर मचाया। तेज आवाज और लोगों की मौजूदगी से घबराकर बाघ कुछ ही देर में जंगल की ओर लौट गया।
घटना के तुरंत बाद कार सवारों ने घायल परिवार को पास के मुस्तफाबाद पुलिस चौकी तक पहुंचाया, जहां से उन्हें एंबुलेंस के जरिए पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया और महिला की गंभीर चोटों को देखते हुए विशेष निगरानी में रखा गया है।
महोफ रेंज के वन अधिकारी सहेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमला उत्तराखंड की सीमा में स्थित क्षेत्र में हुआ है, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। विभाग अब यह भी जांच कर रहा है कि बाघ का मूवमेंट किन क्षेत्रों में हुआ है और क्या यह मानव बस्तियों के पास बार-बार देखा गया है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाने और चेतावनी संकेत लगाने की तैयारी की जा रही है।
पीलीभीत: पूरनपुर-खटीमा मार्ग पर बाघ का बाइक सवार परिवार पर हमला, महिला गंभीर रूप से घायल

पीलीभीत के पूरनपुर-खटीमा जंगल मार्ग पर बाघ ने बाइक सवार परिवार पर हमला किया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि पति और दो बच्चे भी बाइक गिरने से घायल हुए।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM
-
वाराणसी: स्वच्छता में लापरवाही पर नगर निगम का एक्शन, दो सुपरवाइजर हुए सस्पेंड
वाराणसी नगर निगम ने स्वच्छता में लापरवाही पर दो सेनेटरी सुपरवाइजरों बासुकीनाथ पाठक और जयप्रकाश को निलंबित किया है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 06:29 PM
-
वाराणसी पुलिस पर उठे सवाल, इंस्पेक्टर ने वकीलों को कहा कुत्ता? वीडियो हुआ वायरल
वाराणसी में कैंट इंस्पेक्टर का वकीलों को कुत्ता कहने का वीडियो वायरल, पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे।
BY : Shriti Chatterjee | 19 Sep 2025, 03:36 PM
-
वाराणसी : पुलिस आयुक्त कार्यालय में भिड़ंत, वकीलों का आरोप एडीसीपी ने की अभद्रता
वाराणसी में वकील और पुलिस विवाद गहराया, एडीसीपी नीतू कात्यायन पर वकीलों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 03:11 PM
-
वाराणसी में 32वां कार्डियोलॉजी अधिवेशन आज से विशेषज्ञ करेंगे हृदय रोगों पर गहन मंथन
वाराणसी में इंडियन कालेज आफ कार्डियोलाजी का 32वां अधिवेशन आज से शुरू, देश-विदेश के हजार से अधिक हृदय रोग विशेषज्ञ नवीनतम शोधों पर मंथन करेंगे।
BY : Garima Mishra | 19 Sep 2025, 01:46 PM