News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के 51वें काशी प्रवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जताया कृतज्ञता भाव

वाराणसी: PM नरेंद्र मोदी के 51वें काशी प्रवास पर उमड़ा जनसैलाब, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जताया कृतज्ञता भाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 51वें ऐतिहासिक वाराणसी प्रवास पर काशीवासियों ने भव्य स्वागत किया, दर्शाया आत्मीय लगाव।

वाराणसी: धर्म, संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना की राजधानी काशी ने शनिवार को एक बार फिर अपने सपूत, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी का ऐतिहासिक 51वें प्रवास पर भावभीना स्वागत किया। यह कोई साधारण दौरा नहीं था, बल्कि काशी के आत्म-सम्मान, गौरव और सांस्कृतिक पुनर्जागरण का उत्सव था, जिसमें हृदयों की धड़कनों ने "हर हर महादेव" के स्वर में अपने नेता का अभिनंदन किया।

इस पावन अवसर पर वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गदगद भावों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए कहा, “धर्म और मोक्ष की इस नगरी काशी को उसकी आध्यात्मिक गरिमा के अनुरूप सजाने-संवारने और वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित करने वाले नरेंद्र मोदी जी का काशी में बारंबार आगमन हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। प्रधानमंत्री जी ने काशी को केवल एक संसदीय क्षेत्र नहीं, बल्कि अपनी आत्मा का केंद्र बनाया है। उनका यहां 51वीं बार आना इस पवित्र धरती पर उनके आत्मीय लगाव और सेवाभाव का प्रमाण है।”

विधायक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि काशीवासियों के लिए यह गर्व का विषय है कि उनके सांसद स्वयं देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा, “आपके हाथों में काशी का वर्तमान ही नहीं, भविष्य भी सुरक्षित है। हम काशीवासी कुछ भी कर लें, फिर भी आपके ऋण से उऋण नहीं हो सकते। यह हमारे जीवन का दुर्लभ सौभाग्य है कि आप हमारे प्रतिनिधि हैं। आप पर गर्व करना हमारे लिए केवल अधिकार नहीं, कर्तव्य भी है।”

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी ने बीते वर्षों में जिस तेज़ी से विकास, सौंदर्य और आध्यात्मिक पुनरुत्थान की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, वह अद्वितीय है। काशी विश्वनाथ धाम का भव्य कायाकल्प हो, गंगा घाटों की अलौकिक श्रृंगार हो, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, स्मार्ट काशी की पहलें या आधुनिक बुनियादी ढांचे का विस्तार। हर एक परिवर्तन प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और संकल्प शक्ति का परिचायक है।

विधायक श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि काशी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण केवल विकासात्मक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से भी समर्पित है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी ने काशी के गौरव को पुनः विश्वपटल पर स्थापित किया है। यहां की गलियों, मंदिरों, घाटों और जनमानस तक में उनकी सोच की झलक साफ दिखाई देती है।”

इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक अपने प्रिय नेता का स्वागत किया। शहर के प्रमुख स्थलों को भव्य रूप से सजाया गया था। सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पारंपरिक वेशभूषा में सजे कलाकारों और गंगा आरती की स्वर लहरियों के बीच काशी ने फिर यह संदेश दिया कि यह नगर केवल ईंट-पत्थर का नहीं, आत्मा का शहर है। और इस आत्मा की गूंज में नरेंद्र मोदी का नाम अब अनंतकाल तक अंकित रहेगा।

काशी में उनका यह 51वां प्रवास न केवल एक राजनीतिक यात्रा, बल्कि एक आत्मिक मिलन की अनुभूति रहा, जिसमें परंपरा और परिवर्तन ने एक-दूसरे को आलिंगन किया। विधायक सौरभ श्रीवास्तव के उद्गारों में काशीवासियों की सामूहिक भावना झलकी, श्रद्धा, समर्पण और एक अटूट विश्वास कि काशी का स्वर्णिम युग अभी शेष है... और नरेंद्र मोदी ही उस युग के स्वप्नदृष्टा हैं।

“प्रधानमंत्री जी, आपका अभिनंदन है, वंदन है। काशी की हवाओं में आज भी आपका नाम गूंजता है, और युगों तक गूंजता रहेगा।”

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS