वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 11 सितंबर को 52वां वाराणसी दौरा होगा और यह दौरा कई दृष्टि से खास माना जा रहा है। विदेश यात्राओं से लौटने के बाद प्रधानमंत्री का यह 40 दिनों के भीतर दूसरा काशी प्रवास होगा। इस दौरान शहर में उनका स्वागत बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा। पुलिस लाइन हेलीपैड से लेकर होटल ताज तक का मार्ग विशेष तैयार किया गया है और रास्ते में छह स्थानों पर स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रत्येक प्वाइंट पर मंत्रियों, विधायकों और वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रहेंगे। गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्पवर्षा होगी और हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंजेगा। प्रधानमंत्री कार से ही कार्यकर्ताओं और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।
भाजपा महानगर और मंडल स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने बताया कि पुलिस लाइन से होटल ताज तक छह अलग अलग स्वागत प्वाइंट बनाए गए हैं और प्रत्येक प्वाइंट पर जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन गेट पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल और पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले की अगुवाई में सारनाथ और राजश्री मंडल के कार्यकर्ता तथा महिला मोर्चा के सदस्य स्वागत करेंगे। पुलिस लाइन चौराहे पर आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु के नेतृत्व में बागेश्वरी और धुपचंडी मंडल की टीम मौजूद रहेगी। कचहरी चौराहे पर पूर्व मंत्री और दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में मध्यमेश्वर और काशी विश्वनाथ मंडल का स्वागत दल तैयार है।
डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहे पर महापौर अशोक तिवारी और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई में कैंट और रविदास मंडल के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे। यूपी मोटर तिराहे पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और डॉ. वीणा पांडेय के नेतृत्व में महामना और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। विवेकानंद तिराहे पर एमएलसी धर्मेन्द्र राय और पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह की अगुवाई में छावनी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और रामनगर मंडल की टीम प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेगी।
भाजपा महिला मोर्चा को भी विशेष जिम्मेदारी दी गई है। महिला मोर्चा की बैठक में अध्यक्ष कुसुम पटेल ने बताया कि 11 सितंबर की सुबह पुलिस लाइन गेट पर प्रधानमंत्री का स्वागत महिला कार्यकर्ता करेंगी। इसके लिए प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की गई है और प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनमें प्रज्ञा पांडेय, उषा सिंह, प्रीती पुरोहित, ऋचा सिंह, नेहा कक्कड़, उषा अग्रहरी, सारिका गुप्ता, अंजली गुप्ता, सुषमा सिंह, रीना सिंह, अमृता सिंह, बबिता चौरसिया और अनिशा शाही शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को दोपहर लगभग 11 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे और फिर सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। होटल ताज में ही प्रधानमंत्री मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और लंच करेंगे। इसके बाद उनका वाराणसी प्रवास समाप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री 10 से 12 सितंबर तक भारत दौरे पर रहेंगे। वे 10 सितंबर की शाम वाराणसी आएंगे। उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वे गंगा आरती देखने के लिए क्रूज पर जाएंगे और उसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 11 सितंबर को 52वीं बार वाराणसी आएंगे, भव्य स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को अपने 52वें वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं, जिसके लिए शहर में भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
Category: uttar pradesh varanasi politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार
कोरोना के बाद आयुर्वेद पर लोगों का विश्वास बढ़ा, लेकिन वाराणसी के रामनगर आयुर्वेदिक अस्पताल में दवाओं की भारी कमी है, समाजसेवियों ने आयुष सचिव को पत्र लिखा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:20 PM
-
दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी
दिल्ली में हुए धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट जारी, पुलिस सार्वजनिक स्थानों और रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग कर रही है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 09:02 PM
-
दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट
लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए भीषण धमाके से आठ लोगों की मौत और चौबीस घायल हुए हैं, पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 10 Nov 2025, 08:13 PM
-
वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में
वाराणसी में वाहन चालक नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे शहर की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है और पुलिस कार्रवाई में नाकाम है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 05:01 PM
-
लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी
लखनऊ में वैवाहिक साइट पर डॉक्टर बन जालसाज ने शादी का झांसा देकर व्यापारी की बेटी से 5.48 लाख रुपये ठगे, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 10 Nov 2025, 04:36 PM
